Gujarat News: आज गुजरात के सरकारी स्कूलों का दौरा करेंगे दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया
Gujarat News: मनीष सिसोदिया ने कहा है कि, '' दिल्ली में अगर अरविंद केजरीवाल केवल 5 साल में सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल सकते हैं तो बीजेपी को गुजरात में तो 27 साल मिले हैं."
Gujarat News: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री (Delhi Deputy Chief Minister) और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया आज गुजरात का दौरा करेंगे. यहां वे स्कूलों का दौरा करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे. वे सुबह साढ़े आठ बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. 10 बजे तक अहमदाबाद सर्किट हाउस में रुकेंगे. इसके बाद वे अहमदाबाद (Ahmedabad) और गांधीनगर (Gandhinagar) के कुछ सरकारी स्कूलों का दौरा करेंगे. सिसोदिया शाम (Manish Sisodia) 4 बजे आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे.
इसी साल होने हैं चुनाव
बता दें कि इसी साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) होने हैं. इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राज्य में लगातार सक्रिय हैं. राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने दो दिन पहले कहा था कि, ''गुजरात के सरकारी स्कूलों के 'निरीक्षण' के लिए सोमवार को दौरा करेंगे ताकि पिछले 27 सालों में राज्य में बीजेपी द्वारा प्राथमिक शिक्षा के लिए किए गए कार्यों के बारे में पता लगाया जा सके.''
डिप्टी सीएम ने क्या कहा
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज कहा है कि, ''बीजेपी ने 27 साल के शासन में गुजरात में कैसे सरकारी स्कूल बनाए हैं यह देखने आज गुजरात जा रहा हूं. दिल्ली में अगर अरविंद केजरीवाल केवल 5 साल में सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल सकते हैं तो बीजेपी को गुजरात में तो 27 साल मिले हैं…. देखते हैं आज …''