Gujarat News: एआईएमआईएम (AIMIM) प्रवक्ता दानिश कुरैशी को शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गुजकात से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार दानिश कुरैशी ने सोशल मीडिया पर शिवलिंग को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद की ओर से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी.
विश्व हिंदू परिषद की शिकायत के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच हरकत में आई और दानिश कुरैशी को गिरफ्तार किया. कुरैशी पर आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 153A और 295A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. दानिश को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: