Gujarat Anti Terrorism Squad: कच्छ जिले के पास मुंद्रा बंदरगाह से गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा 376 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन जब्ती के मामले में पंजाब से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को इस आशय की जानकारी दी. विशेष लोक अभियोजक कल्पेश गोस्वामी ने बताया कि आरोपी दीपक किंगर को विशेष अदालत के जज चिराग शाह के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उसे 27 जुलाई तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया है.


कोर्ट ने आरोपी को 10 दिन की हिरासत में भेजा
उन्होंने बताया कि एटीएस ने किंगर की 14 दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन अदालत ने उसे 10 दिन की हिरासत में भेजा है. एटीएस ने कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह से 70 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन जब्त की थी जिसकी कीमत 376 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. एटीएस ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ को संयुक्त अरब अमीरात से भेजा गया था और उसे पंजाब पहुंचाया जाना था. उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर जब्ती की गई है.


Gujarat Rain Experts Opinion: गुजरात में हुई भारी बारिश पर क्या बोले एक्सपर्ट्स? सामने आई ये चौंकाने वाली बात


पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
आपको बता दें, एटीएस और डीआरआई सहित राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न एजेंसियों ने हाल के दिनों में अन्य देशों से गुजरात के बंदरगाहों पर पहुंचने वाले नौवहनों कंटेनरों से करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं. डीआरआई ने पिछले साल सितंबर में मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से लगभग 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसके बारे में माना जाता है कि यह अफगानिस्तान से आई थी और वैश्विक बाजारों में इसकी कीमत लगभग 21,000 करोड़ रुपये थी.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Train: गुजरात में पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेल यातायात हुई बाधित, इन 27 यात्री ट्रेनों को किया गया डायवर्ट