(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Politics: गुजरात में इतने मंत्रियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, 94 फीसदी के पास करोड़ों की संपत्ति
Gujarat Assembly: गुजरात विधानसभा में करीब 24 फीसदी मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनमें से लगभग 94 फीसदी मंत्री करोड़पति हैं. एडीआर की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है.
ADR 2022: नवगठित गुजरात विधानसभा में करीब 24 फीसदी मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. जहां तक मंत्रियों का फाइनेंशियल बैकग्राउंड का सवाल है, उनमें से लगभग 94 फीसदी करोड़पति हैं. गुजरात इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने मुख्यमंत्री सहित सभी 17 मंत्रियों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल चार या 24 फीसदी मंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
कितने के खिलाफ आपराधिक मामले?
वहीं एक या छह फीसदी ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला लंबित होने की घोषणा की है. एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्लेषण किए गए 17 मंत्रियों में से 16 या 94 फीसदी करोड़पति हैं. विश्लेषण किए गए 17 मंत्रियों की औसत संपत्ति 32.70 करोड़ रुपए है.
कौन है सबसे अमीर?
सिद्धपुर निर्वाचन क्षेत्र से बलवंतसिंह चंदनसिंह राजपूत 372.65 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर मंत्री हैं, जबकि देवगढ़बरिया निर्वाचन क्षेत्र से खाबाद बच्चूभाई मगनभाई के पास सबसे कम घोषित कुल संपत्ति 92.85 लाख रुपये है. कुल 14 मंत्रियों ने देनदारियों की घोषणा की है, जिनमें से सबसे अधिक देनदारी वाले मंत्री सिद्धपुर निर्वाचन क्षेत्र के बलवंतसिंह चंदनसिंह राजपूत हैं, जिनकी 12.59 करोड़ रुपये की देनदारी है.
किसने कहां तक की पढ़ाई?
रिपोर्ट के अनुसार, 6 या 35 फीसदी मंत्रियों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 8वीं और 12वीं क्लास के बीच घोषित की है जबकि 8 (47 फीसदी) मंत्रियों ने ग्रेजुएट या उससे ऊपर की शैक्षिक योग्यता होने की घोषणा की है और तीन (18 फीसदी) मंत्रियों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा हॉल्डर्स घोषित की है.
एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 18 फीसदी मंत्रियों ने अपनी उम्र 31 से 50 साल के बीच बताई है, जबकि 14 (82 फीसदी) मंत्रियों की उम्र 51 से 80 साल के बीच बताई गई है. 17 मंत्रियों में से 1 या 6 फीसदी महिलाएं हैं.
ये भी पढ़ें: