Gujarat Budget 2022-23: गुजरात विधानसभा (Gujarat Legislative Assembly) का बजट सत्र आज से शुरू होगा. ये सत्र 31 मार्च तक चलेगा. वहीं गुजरात राज्य का बजट 3 मार्च को पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendrabhai Patel) और वित्त मंत्री कनुभाई देसाई (Kanubhai Desai) का यह पहला बजट है. पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया था.


चुनाव से पहले राज्य का आखिरी बजट पेश करेगी भाजपा सरकार


गौरतलब है कि गुजरात में चुनाव से पहले ये राज्य का आखिरी बजट है. प्रदेश में दिसंबर में चुनाव होने हैं. वहीं राज्य विधानसभा की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू होगा और बृहस्पतिवार को बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री कानूभाई देसाई पहली बार बजट पेश करेंगे. उन्होंने पिछले साल कैबिनेट फेरबदल के बाद वित्त विभाग का कार्यभार संभाला था. राज्यपाल आचार्य देवव्रत के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी. विधायिका में विपक्ष की अगुवाई सुखराम राठवा करेंगे. वहीं बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के आक्रामक तेवर दिखाने की संभावना है.


Bihar Weather: अब लोगों को सताएगी गर्मी, सहरसा सबसे ठंडा तो बांका और बक्सर रहा अधिक गर्म, होली पर कैसा होगा मौसम?


इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा


गौरतलब है कि कोरोना महामारी का राज्य सरकार के बजट पर प्रभाव पड़ा है. चुनावी वर्ष के दौरान सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त धन का निवेश करने की उम्मीद है. बजट सत्र में कोविड -19 से हुई मौते, सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और महिलाओं और किसानों के खिलाफ अपराधों के बारे में चर्चा और बहस होने की संभावना है.


सत्र के दौरान ड्रोन प्रौद्योगिकी नीति जारी की जा सकती है


बता दें कि गुजरात सरकार इस विधानसभा बजट सत्र के दौरान ड्रोन प्रौद्योगिकी नीति जारी कर सकती है, क्योंकि ड्रोन प्रौद्योगिकी की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. कृषि जैसे अन्य उद्योगों में ड्रोन के उपयोग के लिए अन्य नियमों और लाइसेंसिंग आवश्यकताओं के विकसित होने की उम्मीद है.ड्रोन का उपयोग क्षेत्र में मेडिकेशन का प्रबंध करने, तूफानों और कर्फ्यू के दौरान स्थितियों की निगरानी करने और कार्गो के परिवहन के लिए किया जा सकता है. ड्रोन तकनीक से जल्द ही नौकरी के अवसर मिलने की उम्मीद है. इस नीति के आधार पर, कई सीमाएं भी लगाई जा सकती हैं, जैसे कि ड्रोन कहां से चलाना है, लाइसेंस कैसे प्राप्त करना है, और किन सुरक्षा का पालन किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Indian Railways: बिलासपुर मंडल की 6 जोड़ी ट्रेन रद्द, यात्रियों के लिए रेलवे ने जारी की जरूरी सूचना