Gujarat Assembly: कांग्रेस के बीजेपी पर बड़े आरोप, 'गुजरात में रोजगार के अवसर कम होने से ही डिंगुचा त्रासदी हुई'
Gujarat: कलोल से कांग्रेस विधायक बलदेव ठाकोर ने पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल के हालिया सार्वजनिक बयान का जिक्र किया और बीजेपी पर रोज़गार से ईंधन तक बड़े मुद्दों को लेकर आरोप लगाए.
Gujarat: विपक्षी कांग्रेस ने विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला किया और साथ ही उन पर रोजगार के अवसर प्रदान करने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोगों को अवैध रूप से विदेशों में प्रवास करने के लिए मजबूर किया गया और डिंगुचा जैसी त्रासदियों के लिए मार्ग प्रशस्त किया.
ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर भी साधा निशाना
कलोल से कांग्रेस विधायक बलदेव ठाकोर ने पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल के हालिया सार्वजनिक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि नितिन पटेल ने हाल ही में कहा था कि राज्य में रोज़गार के अवसरों की कमी के चलते लोगों को विदेश जाने के लिए मजबूर किया और इससे कनाडा जैसी त्रासदी हुई, जहां चार डिंगुचा के एक परिवार के सदस्यों की मृत्यु हो गई थी.उन्होंने कहा कि सरकार रिक्त पदों को भरने के बजाय आउटसोर्सिंग नौकरियां कर रही है.
ठाकोर ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के लिए भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि डीजल की कीमत कांग्रेस के शासन के दौरान 30 रुपये प्रति लीटर थी जिसकी कीमत 90 रुपये है. उन्होंने एक आंदोलन शुरू करने की भी धमकी दी और कहा कि नौकरियों में 20% आरक्षण ठाकोर और कोली को नहीं दिया गया, जो आबादी का 27% हिस्सा हैं.
विधानसभा में मचा कोहराम
लाठी विधायक वीरजी थुम्मर ने कहा कि गुजरात सरकार ने 1.20 लाख किलोमीटर का पाइपलाइन नेटवर्क बनाने का दावा किया है, लेकिन आरोप लगाया कि यह केवल कागजों पर था क्योंकि अमरेली में अभी भी कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी नहीं मिलता है. विधानसभा में उस समय कोहराम मच गया जब उन्होंने कहा कि नर्मदा पाइपलाइन से पानी लीक हो रहा है जैसे विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हुए थे.