Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का एलान आज गुरुवार को हो गया है, प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. साल 2017 के चुनाव में गुजरात में बीजेपी ने छठी बार चुनाव जीतकर सरकार बनाई थी. गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी का दबदबा है और इस बार पार्टी अपने इस जीत को बरकरार रखना चाहेगी. गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोरों शोरों से चुनाव प्रचार करने में लगी हुई हैं. प्रदेश में इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) की एंट्री ने गुजरात चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है.


गुजरात में साल 2017 नतीजे


साल 2017 में गुजरात चुनाव दो चरण में हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी ने 99, कांग्रेस ने 77 और अन्य के खाते में 6 सीट आई थीं. इस दौरान बीजेपी के वोट प्रतिशत की बात करें तो गुजरात चुनाव 2017 में 49.05 % वोट मिला था. इसके अलावा कांग्रेस को इस चुनाव में 41.44% वोट मिला था. अब गुजरात में वोटर्स की संख्या 4.91 करोड़ है जिसमें से नये वोटर 11.62 लाख हैं.


जानें गुजरात का जातीय समीकरण


वहीं गुजरात के जातीय समीकरण की बात की जाए तो इसमें सबसे अधिक कोली समुदाय के वोटर्स की संख्या है, इसके बाद पाटीदार समुदाय की गुजरात चुनाव में बहुत अहमियत मानी जाती है. गुजरात में कोली  24%, पाटीदार  15%, मुस्लिम  10%, एसटी (ST) 15%, एससी (SC) 7%, ब्राह्मण 4%, राजपूत 5%, वैश्य 3% और अन्य  17% वोटर्स हैं. इसके अलावा गुजरात विधानसभा के सीटों के गणित की बात करें तो प्रदेश की कुल 182 सीटों में सामान्य सीट 142, एससी सीट 13 और एसटी के लिए सीटों की संख्या 27 है. गुजरात में क्षेत्रीय समीकरण के लिहाज से रीजन वाइज सीट की संख्यां पर नजर डालें तो सौराष्ट्र रीजन में 54 सीट, मध्य गुजरात में 63 सीट, दक्षिण गुजरात में 33 सीट और उत्तर गुजरात में 32 सीट हैं.


Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में मोरबी हादसे का क्या पड़ेगा असर, बीजेपी के लिए बढ़ेगी मुसीबत?