Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में लगभग 50 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या के बावजूद, अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या बहुत उत्साहजनक नहीं है क्योंकि गुजरात चुनाव में कुल 1621 उम्मीदवारों में 182 सीटों पर सिर्फ 139 महिला उम्मीदवारों को ही टिकट मिला है. सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस ने चंद महिलाओं को टिकट देने की अपनी परंपरा को जारी रखा है, लेकिन फिर भी इस बार उनके द्वारा मैदान में उतारे गए ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 2017 के चुनाव की तुलना में अधिक है.
2017 में महिला उम्मीदवारों की संख्या?
बीजेपी ने 2017 में 12 के मुकाबले 18 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने 14 महिलाओं को मैदान में उतारा था. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा 10 था. दोनों दलों ने इस बार दलित और आदिवासी समुदायों की महिला उम्मीदवारों को भी अधिक संख्या में समायोजित किया है. वडोदरा में सयाजीगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमी रावत ने कहा कि महिलाओं का प्रतिनिधित्व तब बढ़ेगा जब महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक संसद में पारित हो जाएगा, जबकि बीजेपी की राज्य महिला शाखा की प्रमुख दीपिकाबेन सर्वदा ने कहा कि उनकी पार्टी पहले से ही महत्वपूर्ण पद देकर ऐसा कर रही है.
चुनावी मैदान में 139 महिला उम्मीदवार
चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, अगले महीने होने वाले गुजरात चुनाव में कुल 1,621 उम्मीदवार हैं. उनमें से 139 महिला उम्मीदवार हैं. इसमें 56 महिलाएं ऐसी हैं जो निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. 2017 में, कुल 1,828 उम्मीदवारों में से 126 महिला उम्मीदवार थीं. उस वर्ष, गुजरात ने 13 महिला उम्मीदवारों को विधानसभा में भेजा. इनमें बीजेपी के नौ और कांग्रेस के चार विधायक शामिल हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि 104 महिला प्रतियोगियों की जमानत राशि जब्त कर ली गई थी.
आम आदमी पार्टी (आप) ने, सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. जिनमें से एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया. गुजरात में आम आदमी पार्टी ने केवल छह महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है और उनमें से तीन अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
13 सीटों पर चुनाव लड़ रही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने दो महिलाओं को टिकट दिया है, जिनमें एक मुस्लिम और दूसरी दलित समुदाय से है. इसने वेजलपुर से ज़ैनबबी शेख और दानिलिमदा से कौशिकाबेन परमार को मैदान में उतारा है. दोनों सीटें अहमदाबाद शहर में हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी चुनावों के लिए 13 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वह 101 सीटों पर लड़ रही है.
ये भी पढ़ें: