Gujarat Election 2022: गुजरात में केजरीवाल का 'OTP' फार्मूला? ओबीसी, आदिवासी और पाटीदार वोटरों को साधने के लिए बनाया ये प्लान
Gujarat Election: गुजरात में AAP ने इशुदान गढ़वी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है. गोपाल इटालिया को सीएम फेस क्यों नहीं बनाया इसका सीएम अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में सीएम अरविंद केजरीवाल और पार्टी के बड़े-बड़े नेता लगातार गुजरात का दौरा और रोडशो कर रहे हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी ने इशुदान गढ़वी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है. गुजरात में जबसे चुनावी बिगुल बजा है गुजरात में नेताओं ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने abp न्यूज़ के इंटरव्यू में गुजरात चुनाव को लेकर खास बातचीत की है और कई सवालों के जवाब दिए हैं.
सीएम फेस को लेकर कही ये बात
इंटरव्यू में सीएम अरविंद केजरीवाल से इशुदान गढ़वी को सीएम फेस बनाने की जगह गोपाल इटालिया को सीएम फेस क्यों नहीं बनाया गया सवाल पूछा गया. केजरीवाल से पूछा गया, बड़ा चेहरा और शुरू से मेहनत करने वाले गोपाल इटालिया थे. गोपाल इटालिया पाटीदार समुदाय से हैं आपको नहीं लगता इस स्टेप से पाटीदार समुदाय आपसे (AAP) दूर हो जाएगी.
इसका जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मेरे पास किसी का मैसेज आया और उसने बोला की आप 'OTP' फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं. ये ओटीपी (OTP) क्या होता है. तो जवाब मिला 'O' फॉर ओबीसी, 'T' फॉर ट्राइबल और 'P' फॉर पाटीदार.' उन्होंने कहा, इशुदान गढ़वी को सीएम फेस बनाने से आपको ओबीसी (OBC) समुदाय का वोट मिलेगा. सारे ओबीसी समुदाय बहुत खुश हैं. ट्राइबल (Tribal) को लेकर उन्होंने कहा कि, आदिवासी समाज के अंदर इस वक्त भूचाल आया हुआ है. सभी लोग 'झाड़ू' की बात कर रहे हैं. पाटीदार (Patidar) को लेकर उन्होंने कहा कि, गोपाल इटालिया गुजरात में आप के अध्यक्ष हैं. आपने युवा शख्स को पार्टी का अध्यक्ष बनाया है इससे आपको पाटीदारों का भी वोट मिलेगा, तो आपने ओटीपी कार्ड खेला है.'
इशुदान गढ़वी को लेकर कही ये बात
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'इशुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) अच्छा फेस है. वो पत्रकार थे. ईमानदार आदमी हैं. किसानों के लिए, बेरोजगारों के लिए और व्यापारियों के लिए वो खूब मुद्दे उठाते थे. गांव में उनकी बहुत इज्जत करते हैं लोग. जनता में वो बहुत फेमस हैं. ऐसा व्यक्ति जो जनता के मुद्दों से जुड़ा हुआ हो और वो गुजरात का सीएम बने तो वो गुजरात को बहुत ऊंचाइयों पर लेकर जायेगा.'
ये भी पढ़ें: