Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में आम आदमी पार्टी के स्टेट सेक्रेटरी और राजकोट म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजभा झाला (Rajbha zala) ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है. इंद्रनील राजगुरु (Indranil Rajguru) के करीबी रहे हैं झाला. इंद्रनील ने कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. गुजरात में चुनाव (Gujarat Assembly Election) की तारीखों के एलान के बाद से ही सियासत गर्म हो गई है. गुजरात में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अब तक अपने उम्मीदवारों की चौदहवी लिस्ट जारी कर चुकी है. गुजरात में विधानसभा चुनाव के बीच पार्टी नेताओं के दल बदलने का दौर भी जारी है.


अभी कुछ दिन पहले ही गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में दरार देखने को मिली थी. वांसदा तालुका में आप बड़ा झटका लगा था. वांसदा तालुक के 100 से अधिक आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. गुजरात चुनाव से पहले संगठन के महासचिव समेत तमाम पदाधिकारियों ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. हालांकि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.


गुजरात चुनाव की तारीखों के एलान के बाद तमाम पार्टियों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात चुनाव को लेकर अब धीरे-धीरे तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. जिन नेताओं का टिकट कटा है नाराज होकर वो पार्टी भी छोड़ रहे हैं और दूसरी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं.  गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: BJP का टिकट मिलते ही रिवाबा जडेजा ने AAP पर साधा निशाना, बताया क्यों आई हैं राजनीति में