Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में दरार देखने पड़ गई है. वांसदा तालुका में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वांसदा तालुक के 100 से अधिक आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. गुजरात चुनाव से पहले संगठन के महासचिव समेत तमाम पदाधिकारियों के कांग्रेस में शामिल होने से सियासत गरमा गई है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. हालांकि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.


बीजेपी ने घोषित की 160 उम्मीदवारों की पहली सूची
बीजेपी ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 160 उम्मीदवारों की सूची का एलान कर दिया है. जिसमें 14 महिलाओं को टिकट दिया गया है. हार्दिक पटेल को विरमगाम से टिकट दिया गया है. जबकि कई वरिष्ठ नेताओं का टिकट कट गया है. गुजरात में विजय सिंह रुपाणी और नितिन पटेल ने बुधवार रात को घोषणा की थी कि वे अगले महीने होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. भूपेंद्रसिंह चुडासमा और प्रदीप सिंह जड़ेजा ने भी एलान किया था कि वे आगामी चुनावों के लिए टिकट नहीं मांगेंगे.


कई विधायक और मंत्रियों का कटा टिकट
बीजेपी ने गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों में जिन 38 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है उनमें मोरबी के विधायक समेत राज्य के पांच मंत्री शामिल हैं. मोरबी के विधायक और श्रम और रोजगार राज्य मंत्री बृजेश मेरजा का नाम बीजेपी द्वारा गुरूवार को जारी की गयी 160 उम्मीदवारों की सूची में शामिल नहीं है. गौरतलब है कि मोरबी में पिछले महीने पुल ढहने की घटना में 135 लोगों की मौत हो गयी थी. कच्छ जिले में 2012 और 2017 में भुज सीट से जीतने वाली गुजरात विधानसभा अध्यक्ष नीमाबेन आचार्य को भी पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात का 'किंग' कौन? जानिए क्या कहता है ज्योतिष ज्ञान? 90 फीसदी पूर्वानुमान सही होने का है दावा