Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात (Gujarat) में चुनावी बिगुल बज चुका है. गुजरात में दो चरणों में मतदान कराये जायेंगे. एक दिसंबर को पहले चरण और पांच दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जायेंगे. इसके नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. गुजरात चुनाव से पहले सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने abp न्यूज़ के साथ इंटरव्यू में गुजरात चुनाव से जुड़े सवालों के जवाब दिए. दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा गया कि, क्या आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल हार्डकोर हिंदुत्व के रास्ते पर चल रही है. सीएम केजरीवाल ने इसका जवाब दिया है.


हिंदुत्व पर क्या बोले केजरीवाल?
abp न्यूज़ के साथ हुए इंटरव्यू में सीएम केजरीवाल ने हिंदुत्व की राजनीती को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब दिए. सीएम केजरीवाल से सवाल किया गया कि लोग ऐसा क्यों बोल रहे हैं आम आदमी पार्टी और केजरीवाल बीजेपी के रास्ते पर चल रही है. हार्डकोर हिंदुत्व के रास्ते पर चल रही है. इसका जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'ये लोग नहीं कहते, ये जर्नलिस्ट और नेता लोग कहते हैं. उनकी बात छोड़ दीजिये. जनता जो चाहती है मैं उस जनता की भाषा बोल रहा हूं. जनता इस देश के अंदर महंगाई से मुक्ति चाहती है. लोगों के घरों का खर्चा नहीं चल रहा है तो मैं कहता हूं बिजली फ्री कर दूंगा. मैं कहता हूं मैं रोजगार दूंगा. मैं जनता की बात करता हूं इसलिए जनता हमारे साथ है.'


कॉमन सिविल कोड पर क्या बोले केजरीवाल?
सीएम केजरीवाल से पूछा गया कि, आप हार्डकोर हिंदुत्व की बात करते हैं. माइनॉरिटी की बात नहीं करते हैं. कॉमन सिविल कोड की बात नहीं करते. इसपर केजरीवाल ने जवाब दिया, 'मैंने कॉमन सिविल कोड का समर्थन किया है. लेकिन जो बीजेपी कर रही है वो कॉमन सिविल कोड (Common Civil Code) लाना नहीं चाहती. चुनाव के वक्त इस मुद्दे को उठाया जाता है और चुनाव जाते ही ये मुद्दा चला जाता है. 


ये भी पढ़ें:


ABP News C-Voter Survey: गुजरात में मुस्लिम वोटरों की पसंद कौन, आप, कांग्रेस या बीजेपी? सर्वे में हुआ खुलासा