Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने किया 13 और उम्मीदवारों का एलान, इन्हें मिला टिकट
Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 13 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. खबर में जानिए किसे कहां से टिकट मिला है.
![Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने किया 13 और उम्मीदवारों का एलान, इन्हें मिला टिकट Gujarat Assembly Election 2022 AAP announces 13 candidates List for Gujarat elections Know who got tickets Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने किया 13 और उम्मीदवारों का एलान, इन्हें मिला टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/fdef1ea4a9cfddde53b6b3c2cdc722081666941259032369_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एक्टिव मोड आ चुकी है. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सातवीं सूची जारी कर दी है. सातवीं सूची में 13 उम्मीदवारों के नाम है. आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कुल 86 उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी है.
किसको कहां से मिला टिकट?
आम आदमी पार्टी ने कडी सीट से एच के डाभी, गांधीनगर नार्थ सीट से मुकेश पटेल, वाधवान सीट से हितेश पटेल बजरंग, मोरबी से पकंज रनसरिया, जसदन से तेजस गजीपारा, जेतपुर (पोरबंदर) से रोहित भुवा, कलावद से डॉ. जिग्नेश सोलंकी, जामनगर रूरल से पकंज डोंगा, मेहमेदाबाद से प्रमोद भाई चौहान, लुनावाड़ा से नटवर सिंह सोलंकी, संखेड़ा से रंजन तड़वी, मांडवी (बारडोली) सयनाबेन गमित और महुवा (बारडोली) से कुंजन पटेल धोडिया को उम्मीदवार बनाया है.
गुजरात आप अध्यक्ष ने क्या कहा?
गुजरात में आम आदमी पार्टी द्वारा जल्दी-जल्दी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा को लेकर गुजरात आप अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि, ऐसा करने से हमें जनता के बीच जाने का समय मिलेगा. गोपाल इटालिया ने कहा कि, आम आदमी पार्टी का प्लान है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही सभी कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी जाए. मुख्यमंत्री के चेहरे का खुलासा बाद में किया जाएगा.
आज गुजरात आयेंगे केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान शुक्रवार से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान ये सीएम केजरीवाल गुजरात में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान छह रैलियों को संबोधित करेंगे. ‘आप’ की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, केजरीवाल और मान पंचमहल जिले की मोरवा हदफ विधानसभा सीट पर दोपहर 12 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वे पाटन जिले की कांकरेज विधानसभा सीट पर भी एक रैली को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)