Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनावी गर्मी की चपेट में है क्योंकि गुजरात में इस सप्ताह के अंत में एक दिसंबर को पहले चरण में और पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने के बाद गुजरात में आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंद हैं. सीएम केजरीवाल ने तीन बड़ी भविष्यवाणी की है. सीएम केजरीवाल ने लिखकर दिया कि, "हमारे गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया भारी मार्जिन से जीत रहे हैं, हमारे सीएम उम्मीदवार इशुदान गढ़वी भारी मार्जिन से जीत रहे हैं. वराछा से अल्पेश कथीरिया भारी मार्जिन से जीत रहे हैं." इसका एक वीडियो आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला है.


इटालिया ने शेयर किया नोट
इस नोट को गुजरात आप प्रमुख गोपाल इटालिया ने भी ट्विटर पर शेयर किया. आप नेता ने ट्विटर पर सीएम केजरीवाल के नोट को साझा करते हुए लिखा, “भारत में राजनीतिक मुद्दों के इतिहास को फिर से लिखने वाले अरविंद केजरीवाल ने यह भी लिखा है.”






क्या बोले केजरीवाल?
केजरीवाल ने सोमवार को एक ब्रीफिंग के दौरान कहा, "महिलाओं को महंगाई का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ता है क्योंकि उन्हें घर चलाना पड़ता है. आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि बिलों को शून्य पर लाया जाएगा और इसे महिलाओं के बीच बहुत अच्छी तरह से स्वीकार किया गया है." "महिलाएं खुश हैं कि उनके मासिक खर्च में 2,000 रुपये की कमी आएगी. हमने यह भी वादा किया है कि हम निजी स्कूलों को उनकी फीस नहीं बढ़ाने देंगे. सात साल हो गए हैं कि हमने दिल्ली में निजी स्कूलों को अपनी फीस नहीं बढ़ाने दी.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Opinion Polls 2022: सत्येंद्र जैन का तिहाड़ वाला वीडियो क्या गुजरात में AAP को पहुंचाएगा नुकसान? सर्वे ने चौंकाया