Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में AAP का बड़ा दांव! सीएम फेस पर मांग सकती है जनता से सुझाव, पार्टी के पास ये हैं चेहरे
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी बड़ा दांव चल सकती है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए आप पार्टी कैंपेन चला सकती है.
![Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में AAP का बड़ा दांव! सीएम फेस पर मांग सकती है जनता से सुझाव, पार्टी के पास ये हैं चेहरे Gujarat Assembly Election 2022 AAP can play big bet in Gujarat may seek suggestions from people on CM face Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में AAP का बड़ा दांव! सीएम फेस पर मांग सकती है जनता से सुझाव, पार्टी के पास ये हैं चेहरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/a7c5cdd9d31d22363fb3c6acf5407ec41666768264928272_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए फिलहाल तारीखों का एलान नहीं हुआ है. हालांकि, राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बड़ा दांव चल सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी पंजाब की तर्ज पर 'आप' के मुख्यमंत्री के चेहरे पर जनता से सुझाव मांग सकती है. माना जा रहा है कि शनिवार को एक प्रेस वार्ता में आप के संयोजक और दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इस बाबत अहम एलान कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए आप कैंपेन चलाएगी और लोगों से सुझाव मांग सकती है. गुजरात चुनाव में सीएम चेहरे को आगे रख वोट आप बटोरने की कोशिश करेगी. गौरतलब है कि पंजाब में पार्टी ने एक मोबाइल नंबर जारी करके लोगों से मुख्यमंत्री का चेहरा बताने की कैंपेन लांच की थी. इसके बाद पार्टी ने भगवंत मान का नाम तय किया था.
ये हो सकते हैं आप के सीएम पद के चेहरे
गुजरात में आम आदमी पार्टी के पास जो सीएम पद के चेहरे हैं, उनमें इसुदान गढ़वी और गोपाल इटालिया हैं. इसुदान गढ़वी गुजरात के प्रमुख टीवी चैनल एंकर थे. इसुदान गढ़वी इन दिनों प्रदेश में परिवर्तन यात्रा लेकर निकले हुए हैं. वहीं गोपाल इटालिया गुजरात आप के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इन दिनों वे संगठन के विस्तार के साथ पार्टी प्रत्याशी तय करने में जुटे हुए हैं. तीसरा नाम इंद्रनील राजगुरु का है. वे पहले कांग्रेस में थे.
केजरीवाल कर चुके हैं इतनी सीट जीतने का दावा
इस बीच अरविंद केजरीवाल गुजरात में अपनी पार्टी की जीत का दावा भी कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश में आप को 90-93 सीटें मिलने का दावा किया है. 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में बहुमत के लिए किसी पार्टी को 92 सीटों की जरूरत होती है. दूसरी तरफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अपनी सातवीं सूची जारी कर दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया की ओर से जारी गई सूची में 13 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि अब तक आप ने इस चुनाव के लिए 86 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)