Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी 13वीं लिस्ट, इस सीट से लड़ेंगे गोपाल इटालिया
Gujarat Election: गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज अपनी 13वी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जायेंगे. पहले चरण के लिए एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान डाले जाएंगे. इसके नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे. चुनाव के बीच आज आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तेरहवीं लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 12 नामों की घोषणा की है. जानिए किसे कहां से टिकट मिला है.
किसे कहां से मिला टिकट?
गुजरात में आम आदमी पार्टी ने इस लिस्ट में अबदासा से वसंत वलजीभाई खेतानी, धनेरा से सुरेश देवड़ा, उंझा से उर्विष पटेल, अमराईवादी से विनय गुप्ता, आणंद से गिरीश शांडिल, गोधरा से राजेश पटेल राजू, वाघोड़िया से गौतम राजपूत, वडोदरा सिटी से वकील जिगर सोलंकी, मंजालपुर से विनय चवण, करंज से मनोज सोरथिया, मजूरा से PVS शर्मा और कतारगाम से गोपाल इटालिया को टिकट दिया है.
गोपाल इटालिया को भी मिला टिकट
गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे और आठ दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे. आम आदमी पार्टी ने इस लिस्ट में गुजरात के आप प्रमुख गोपाल इटालिया को भी टिकट दिया है. गोपाल इटालिया को पार्टी ने कतारगाम से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. गुजरात आप प्रमुख ने टिकट मिलने पर पार्टी का आभार जताया है और ट्वीट कर सीएम केजरीवाल को धन्यवाद कहा है.
गोपाल इटालिया का ट्वीट
इटालिया ने ट्वीट किया, "आदरणीय केजरीवाल जी, आपने एक साधारण युवा को बड़ी पहचान दी है, सही रास्ता दिखाया है, बड़ा प्लेटफार्म दिया है और आज चुनाव लड़ने का मोका दिया। में आपका दिल से आभारी हूँ। देश के करोड़ों आम आम परिवारों की आप ही उम्मीद है। आपके निरंतर मार्गदर्शन से में कड़ी मेहनत करूँगा।"
ये भी पढ़ें: