Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. गुजरात में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही गुजरात में आम आदमी पार्टी एक्टिव मोड में आ चुकी है. चुनाव प्रचार के बीच आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 14वीं लिस्ट लिस्ट जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने इस लिस्ट में दस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.


14वीं लिस्ट में किसका नाम?
आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए थराड से विरचंदभाई चावड़ा, जामनगर साउथ से विशाल त्यागी, जमजोधपुर से हेमंत खावा, तलाला से देवेंदर सोलंकी, ऊना से सेजलबेन खूंट, भावनगर रूरल से खुमानसिंह गोहिल, खंभात से अरुण गोहिल, करजन से परेश पटेल, जलालपुर से प्रदीपकुमार मिश्रा और अम्बरगांव से अशोक मोहनभाई पटेल को टिकट दिया है.


आप की 13वीं लिस्ट में गोपाल इटालिया का नाम
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने बीते दिनों अपनी 13वीं लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 12 नामों की घोषणा की थी. गुजरात में आम आदमी पार्टी ने अबदासा से वसंत वलजीभाई खेतानी, धनेरा से सुरेश देवड़ा, उंझा से उर्विष पटेल, अमराईवादी से विनय गुप्ता, आणंद से गिरीश शांडिल, गोधरा से राजेश पटेल राजू, वाघोड़िया से गौतम राजपूत, वडोदरा सिटी से वकील जिगर सोलंकी, मंजालपुर से विनय चवण, करंज से मनोज सोरथिया, मजूरा से PVS शर्मा और कतारगाम से गोपाल इटालिया को टिकट दिया है.


आप ने किसे बनाया है सीएम उम्मीदवार?
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम उम्मीदवार की घोषणा भी कर चुकी है. गुजरात के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूर्व टीवी प्रस्तोता और पत्रकार इसुदान गढ़वी को गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.



ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात में AIMIM का 'स्लॉटर हाउस' वाला दांव, क्या काम आएगा ओवैसी का ये 'M' फॉर्मूला?