Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव से पहले सियासी उठापटक तेज हो गई है. गुजरात में आप ने बीजेपी पर उनके प्रत्याशी कंचन जरीवाला का अपहरण करने का आरोप लगाया है, वहीं आज जरीवाला अपना नामांकन वापस लेने के लिए पुलिस सुरक्षा के बीच चुनाव अधिकारी की ऑफिस पहुंचे हैं. आम आदमी पार्टी ने जरीवाला को सूरत पूर्व विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है.
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, 'गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा करके उनका नामांकन वापिस करवाया जा रहा है. इस किस्म की सरेआम गुंडागर्दी भारत में कभी नहीं देखी गयी. फिर चुनाव का क्या मतलब रह गया? फिर तो जनतंत्र खत्म है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा, अभी केंद्रीय चुनाव आयोग जा रहा हूं. गुजरात में भाजपा ने गुंडों के दम पर सूरत ईस्ट से AAP उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण करवाया और फिर पुलिस के दम पर नामांकन वापस करवाया. ऐसे में चुनाव का मतलब ही क्या बचा फिर?
कंचन जरीवाला के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा है. आप के नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट कर चुनाव आयोग से सवाल पूछा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'कहां है भारत का निर्वाचन आयोग? खुलेआम गुंडागर्दी चलेगी तो चुनाव का क्या मतलब है? देखिये किस तरह से गुजरात पुलिस और BJP के गुंडे हमारे सूरत ईस्ट के प्रत्याशी कंचन जरीवाला का नामांकन वापस करा रहे हैं? संजय सिंह ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, 'बीजेपी लोकतंत्र की लूट कर रही है. AAP प्रत्याशी कंचन को 500 पुलिस घेर कर RO के दफ्तर लेकर गए हैं. बीजेपी के गुंडों और प्रशासन द्वारा कंचन जरीवाला पर नामांकन पत्र वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.'
ये भी पढ़ें: