Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. गुजरात में दो चरणों में वोटिंग के बाद चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. गुजरात चुनाव से पहले दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने abp न्यूज़ के साथ हुए इंटरव्यू में एक बड़ा दावा किया है. abp न्यूज़ के साथ हुए इंटरव्यू में सीएम केजरीवाल ने गुजरात चुनाव से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए.
लिखकर किया ये बड़ा दावा
इंटरव्यू में सीएम केजरीवाल से पूछा गया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की लड़ाई किस से है. कांग्रेस से है या बीजेपी से है. इसके जवाब में सीएम केजरीवाल ने कहा, कांग्रेस कहीं भी लड़ाई में नहीं है. कांग्रेस की पांच से कम सीट आ रही है. सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा, अगर आप पहले कांग्रेस को वोट देते थे तो इसबार कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब मत कीजिये. आप अपना वोट आम आदमी पार्टी को दीजिये. आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. आम आदमी पार्टी अकेली पार्टी है जो बीजेपी को हरा सकती है. दिल्ली में बीजेपी को तीर बार ध्वस्त करके आ रहे हैं हम. इंटरव्यू में केजरीवाल ने लिखकर दिया कि कांग्रेस को 'पांच से कम' सीटें आएंगी.
आप को मिलेगा मुस्लिम वोटरों का साथ?
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे किया है. सर्वे में ये पता लगाया है कि गुजरात के मुस्लिम वोटर किसके साथ हैं. सर्वे में सवाल पूछा गया की मुस्लिम वोटरों की पसंद कौन है? इसके जवाब में 25 फीसदी मुस्लिम वोटर की पसंद आम आदमी पार्टी है. 09 फीसदी मुस्लिम वोटर ओवैसी को पसंद कर रहे हैं और 19 फीसदी मुस्लिम वोटर बीजेपी को पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: