Gujarat Election 2022: गुजरात में AAP सीएम उम्मीदवार इशुदान गढ़वी ने डाला वोट, इतनी सीटों पर जीत का किया बड़ा दावा
Gujarat Election 2022 Voting: गुजरात में आप सीएम उम्मीदवार इशुदान गढ़वी ने अपना वोट दाल दिया है. वोट डालने के बाद इशुदान गढ़वी ने जीत का दावा किया है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में इस वक्त दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. गुजरात अभी तक की जानकारी के मुताबिक 11 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ है. गुजरात में धीरे-धीरे लोग पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंच रहे हैं. गुजरात में अब तक कई दिग्गज नेताओं ने वोट डाला है. गुजरात में पीएम मोदी, अमित शाह और उनकी मां हीराबा ने भी अपने मत का प्रयोग किया है. गुजरात चुनाव में इस बीच आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इशुदान गढ़वी ने भी अपने मत का प्रयोग किया है.
इशुदान गढ़वी ने किया बड़ा दावा
गुजरात में वोट डालने के बाद आप सीएम उम्मीदवार इशुदान गढ़वी ने कहा, मेरी लोगों से अपील है कि भारी संख्या में घरों से निकल कर मतदान करें. लोकतंत्र के लिए मतदान करना बेहद जरुरी है. मुझे उम्मीद है कि AAP पहले चरण की 89 सीटों में 51 से ज़्यादा और दूसरे चरण के मतदान में 52 से ज़्यादा सीटें जीतेगी.
गुजरात में कहां पड़े सबसे ज्यादा वोट?
गुजरात में दुसरे चरण की वोटिंग जारी है. लोग लंबी-लंबी लाइन लगाकर वोट डालने पहुंच रहे हैं. गुजरात में सबसे अधिक मतदान साबरकांठा में 39.73 फीसदी हुआ है और सबसे कम मतदान महिसागर में 29.72 फीसदी हुआ है. दोपहर 1 बजे तक 34.74 फीसदी मतदान हुआ है. जानिए कहां कितनी वोटिंग हुई है.
अहमदाबाद- 30.82 फीसदी
आणंद- 37.06 फीसदी
अरावली- 37.12 फीसदी
बनासकांठा- 37.48 फीसदी
छोटा उदयपुर- 38.18 फीसदी
दाहोद-34.46 फीसदी
गांधीनगर- 36.49 फीसदी
खेड़ा- 36.03 फीसदी
मेहसाणा- 35.35 फीसदी
महिसागर- 29.72 फीसदी
पंचमहल-37.09 फीसदी
पाटण- 34.74 फीसदी
साबरकांठा-39.73 फीसदी
वडोदरा- 34.07 फीसदी
गुजरात में कई दिग्गजों ने वोट डाला है. गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला है. गुजरात में पीएम मोदी की मां हीराबा, गृहमंत्री अमित शाह, आप सीएम उमीदवार इशुदान गढ़वी और भूपेंद्र पटेल ने अपने मत का प्रयोग कर लिया है. बता दें, गुजरात में आठ दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें:
Watch: गुजरात में पीएम मोदी के बारे में बात करते हुए भावुक हुए उनके भाई, जानिए क्या कहा