Gujarat CM Candidate 2022: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक, अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की कि इसुदान गढ़वी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. ईसीआई (ECI) ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इसुदान गढ़वी एक टीवी पत्रकार और संपादक के रूप में भी काम कर चुके हैं. इसुदान गढ़वी ने एक गुजराती चैनल में अपने लोकप्रिय समाचार शो महामंथन के एंकर के रूप में भी काम किया है.


इन पांच पॉइंट्स से जानिए उनका सफर 
1- 40 वर्षीय इसुदान गढ़वी, जिन्हें पार्टी द्वारा किए गए एक सर्वे में 73 फीसदी वोट मिले, गढ़वी एक पूर्व मीडिया पेशेवर हैं. वह एक गुजराती चैनल में एक लोकप्रिय समाचार शो "महामंथन" के एंकर के तौर पर काम कर चुके हैं.


2- इसुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया में हुआ था. गढ़वी ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दूरदर्शन के लोकप्रिय शो 'योजना' से की थी. उन्होंने 2007 से 2011 तक एक गुजराती चैनल में ऑन-फील्ड पत्रकार के रूप में काम किया है.


3- वह द्वारका जिले के पिपलिया गांव के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अन्य पिछड़ी जातियों से ताल्लुक रखते हैं, जो राज्य की आबादी का 48 फीसदी हिस्सा है.


4- वह 2015 में एक गुजराती चैनल में सबसे कम उम्र के चैनल हेड के रूप में शामिल हुए थे. उनका शो गुजरात के ग्रामीण इलाकों में लोकप्रिय था, खासकर किसानों के बीच.


5- इसुदान गढ़वी 14 जून 2021 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. इसुदान गढ़वी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी. और आज इसुदान गढ़वी को आम ने गुजरात का सीएम उम्मीदवार बनाया है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat AAP CM Candidate: इसुदान गढवी होंगे गुजरात में AAP के सीएम फेस, अरविंद केजरीवाल ने किया एलान