Gujarat Election 2022: खंभालिया सीट पर किसका दबदबा, AAP सीएम फेस इशुदान गढ़वी करेंगे कमाल? समझें पूरा जातीय समीकरण
Gujarat Election: गुजरात में आम आदमी पार्टी ने इशुदान गढ़वी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है. समझिए खंभालिया सीट पर क्या जातीय समीकरण बन रहा है और किस पार्टी को किसका वोट मिल सकता है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे सियासी सरगर्मी भी बढ़ रही है. गुजरात में आम आदमी पार्टी ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आप ने इशुदान गढ़वी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है. द्वारका जिले में 2 सीटें हैं द्वारका और जाम खंभालिया. खंभालिया से आप के मुख्यमंत्री प्रत्याशी इशुदान गढ़वी चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि इशुदान के हिस्से प्रचार के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं है. इशुदान गढ़वी का उनके गांव में डंका बजता दिखाई दे रहा है.
कौन हैं इशुदान गढ़वी?
तेज तर्रार पत्रकार गढ़वी ने अपनी टीवी पत्रकारिता के दौरान लगातार किसानों के मुद्दे उठाए. इसी पर केंद्रित उनके कार्यक्रम को किसानों में काफी पसंद किया जाता था. यही वजह है कि उनका चेहरा अनजान नहीं है. गुजरात के इस सीट से आप उम्मीदवार इशुदान गढ़वी विपक्षियों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. खंभालिया में वोटरों की संख्या करीब तीन लाख है. शहर के नाम पर यहां 30 हजार वोटरों के तीन ही कस्बे हैं. खंभालिया, भानवड और सुलाया. बाकी वोटर गांव में ही हैं. यहां वर्तमान विधायक कांग्रेस के विक्रम भाई माडम हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार गांव में वो एक्टिव नहीं है. वो जामनगर में रहते हैं.
इस सीट पर क्या है जातीय समीकरण?
समाज के हिसाब से खंभालिया में 55 हजार अहीर वोटर हैं. इनका बंटवारा कांग्रेस और बीजेपी दोनों में हो सकता है, क्योंकि दोनों प्रत्याशी विक्रम भाई और मूड़ भाई वेरा अहीर हैं. खंभालिया में 50 हजार मुस्लिम वोटर हैं. इनका वोट कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मिल सकता है. यहां 40 हजार सतवारा मतदाता हैं, जो फिलहाल बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. क्योंकि उनके समाज को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है.
किसे किसका मिलेगा साथ?
ये वोट कुछ हद तक गढ़वी को मिल सकते हैं. इस क्षेत्र में क्षत्रिय वोट 30 हजार हैं. इनका वोट किसी को भी मिल सकता है. इस क्षेत्र में लोहाना और गढ़वी वोटर 16-16 हजार हैं. इसमें गढ़वी वोट सबसे ज्यादा आप के खाते में जा सकती है. यहां 17 हजार ब्राह्मण वोटर हैं. और पटेल वोटर 6 हजार हैं. इस क्षेत्र से रबारी और भरवाड वोटर आप की तरफ आ सकते हैं, क्योंकि हर घर की महिला को हजार रुपए महीने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली माफ वाला फंडा लुभा रहा है.
ये भी पढ़ें: