Gujarat Election 2022: "...BJP गुजरात से जा रही है, आम आदमी पार्टी आ रही है", अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा
Gujarat Election: गुजरात में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ रही है. गुजरात में चुनाव प्रचार के बीच अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में सरकार बननाने का बड़ा दावा किया है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंद हैं. दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी जीत का दावा करती नजर आ रही है. गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के पैटर्न पर ही चुनाव लड़ती नजर आ रही है. दिल्ली और पंजाब के बाद अरविंद केजरीवाल अब गुजरात में मुफ्त सुविधाओं का वादा कर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने 300 बिजली तक मुफ्त बिजली, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था और जगह-जगह स्कूल बनाने का वादा कर रही है.
केजरीवाल का दावा
गुजरात में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात में जनसभा कर पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने आज एक चुनावी सभा को संबोधित किया है और जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजराती में जनता से पूछा "केम छो, मजा मा" इसके बाद उन्होंने गुजरात में सरकार बनाने का दावा किया.
क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल?
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अभी-अभी एक सर्वे आया है, सर्वे में आया है कि बीजेपी गुजरात से जा रही है और आम आदमी पार्टी आ रही है. दोस्तों अब ये तय हो गया है कि 27 साल की भारतीय जनता पार्टी का शासन गुजरात के अंदर अब खत्म होने जा रहा है. गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. पूरे गुजरात में चारों तरफ बदलाव की आंधी चल रही है. जिस तरफ मैं देख रहा था लोग चारों तरफ परिवर्तन-परिवर्तन का नारा लगा रहे थे.'
ये भी पढ़ें: