Gujarat Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात के प्रमुख गोपाल इटालिया ने शुक्रवार (11 नवंबर) को सूरत की कतारगाम सीट से नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले आप नेता गोपाल इटालिया ने आप सांसद राघव चड्ढा के साथ रोड शो किया. इस रोड शो में गोपाल इटालिया का अलग अंदाज नजर आया. सूरत की कतारगाम सीट से नामांकन करने से पहले गोपाल इटालिया के रोड शो में समर्थकों में उत्साह दिखा.


आप सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा- " भारत के लौह पुरुष के वंशज ने आज जब नामांकन दाखिल किया तो रास्ते में उन्हें आशीर्वाद देने के लिए भारी संख्या में भीड़ दिखाई दी. गोपाल भाई इटालिया की जीत सरदार पटेल को श्रद्धांजलि होगी."


नामांकन करने से पहले आप गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने अक्षरवाड़ी मंदिर पहुंचकर भगवान स्वामीनारायण के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ आप सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद रहे. अक्षरवाड़ी मंदिर में गोपाल इटालिया ने पुजारी से आशीर्वाद लिया और फिर वह आप की विजय संकल्प रैली में शामिल हुए. आप की विजय संकल्प रैली अक्षरवाड़ी-डभोली, कतारगाम, सूरत होकर निकली. वहीं एक रैली में आप उम्मीदवार मनोज सरोठिया भी मौजूद रहे जिन्होंने आज ही कारंज सीट से नामांकन दाखिल किया. मनोज सरेठिया की रैली में भी आप सांसद राघव चड्ढा मौजूद रहे और इन दोनों रैलियों में लोगों की काफी भीड़ दिखाई दी.


कार्यकर्ताओं के साथ राघव चड्ढा ने मनाया जन्मदिन


वहीं आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने चुनाव प्रचार के बाद गुजरात में आप कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया. वे आप के गुजरात सह-प्रभारी भी हैं. गिफ्ट में उन्होंने पार्टी की जीत मांगी.


गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर होने वाला राज्या का 15वां विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. इस चुनाव के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को वोटिंग होगी और फिर दूसरी चरण में प्रदेश की 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. इसके साथ ही इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. 


Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव में CAPF की 700 कंपनियों की होगी तैनाती, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर