(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Election 2022: आप नेता इसुदान गड़वी ने गुजरात में सरकार बनाने के लिए पीएम मोदी से मांगी मदद, बीजेपी का पलटवार
Gujarat Assembly Election: गुजरात में आज आम आदमी पार्टी अपने सीएम पद के चेहरे का एलान कर सकती है. गुजरात में आप इसुदान गड़वी को सीएम उम्मीदवार बना सकती है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में आम आदमी पार्टी इसुदान गड़वी को सीएम उम्मीदवार बना सकती है. सीएम उम्मीदवार की घोषणा से पहले abp न्यूज़ से इसुदान गड़वी ने बातचीत में खास जानकारी दी है. गुजरात में आप के संभावित सीएम उम्मीदवार इसुदान गड़वी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी हमारी सरकार बनवाने में मदद करें, गुजरात बीजेपी के लोग उनकी बदनामी कर रहे हैं." आप नेता इसुदान गड़वी से जब सवाल पूछा गया कि क्या आप कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी, तो इसपर इसुदान गड़वी ने सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, हमारा गठबंधन गुजरात की जनता के साथ है. गुजरात में हम बहुतमत के साथ सरकार बनाएंगे. गड़वी का बयान सामने आने के बाद बीजेपी ने आप नेता पर पलटवार किया है.
गुजरात में आप का सीएम उम्मीदवार कौन?
गुजरात में चुनाव का एलान हो चुका है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. गुजरात में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद आज आम आदमी पार्टी गुजरात में सीएम के चेहरे की घोषणा कर सकती है. गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर सीएम पद के चेहरे की रेस में इसुदान गढ़वी और गोपाल इटालिया का नाम सबसे आगे है. बता दें गोपाल इटालिया गुजरात में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष हैं.
गुजरात में कब है चुनाव?
गुजरात में चुनाव आयोग ने एक दिसंबर को पहले चरण और पांच दिसंबर को दूसरे चरण का चुनाव कराने की घोषणा की है. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे. गुजरात में आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. गुजरात में आम आदमी पार्टी ने कल ही अपने दस उम्मीदवारों की एक ताजा लिस्ट जारी की थी. गुजरात में आम आदमी पार्टी का कहना है कि, गुजरात में इस बार बदलाव होगा. बीजेपी भी अपने कैंडिडेट के नामों पर विचार कर रही है. बता दें आज गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस CEC की बैठक करेगी.