Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी ग्यारहवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बारह उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. जानिए किसे कहां से टिकट मिला है. आम आदमी पार्टी अबतक 151 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. धार्मिक मालवीया और अल्पेश कथीरिया को AAP ने टिकट दिया है. पाटीदार आंदोलन के दौरान अहम भूमिका निभा चुके हैं अल्पेश और धार्मिक. दोनों ने हाल ही में आम आदमी पार्टी जॉइन की थी.
आप ने किसे दिया टिकट?
आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गांधीधाम से बीटी महेश्वरी, दंता से एमके बोम्बाडिया, पालनपुर से रमेश नबहानी, कांकरेज से मुकेश ठक्कर, राजकोट ईस्ट से राहुल भुवा, राजकोट वेस्ट से दिनेश जोशी, बोटाद से उमेश मकवाना को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव के लिए अब तक 151 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. आम आदमी पार्टी ने इससे पहले गुजरात में अपने सीएम उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी है.
लिस्ट में इनका नाम भी शामिल
आज आम आदमी पार्टी द्वारा आज घोषित किए गए उम्मीदवारों में अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालवीय का भी नाम शामिल है. आम आदमी पार्टी ने अल्पेश कथीरिया को वराछा रोड और धार्मिक मालवीय को ओलपाड से उम्मीदवार बनाया है. हाल ही में ये दोनों नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालवीय दोनों ही पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के बड़े चेहरे और हार्दिक पटेल के करीबी रहे हैं.
कौन हैं आप सीएम उम्मीदवार?
सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की कि इसुदान गढ़वी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. बता दें, आप सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी एक टीवी पत्रकार और संपादक के रूप में काम कर चुके हैं. इसुदान गढ़वी को पार्टी द्वारा किए गए एक सर्वे में 73 फीसदी वोट मिले थे इसके बाद उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित किया गया. इसुदान गढ़वी 14 जून 2021 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: