Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी की सात उम्मीदवारों की 12वी लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
Gujarat Assembly Election: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी 12वी लिस्ट जारी कर दी है. आप ने इस लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में चुनाव का बिगुल बज चुका है. गुजरात में चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. गुजरात में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से आम आदमी पार्टी एक्टिव हो चुकी है और लगातार चुनाव प्रचार कर रही है. गुजरात में आम आदमी पार्टी का रोड शो भी जारी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी गुजरात में मौजूद हैं और रोड शो में हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच आप ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 12वी लिस्ट जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने इस लिस्ट में सात उम्मीदवारों को जगह दी है.
किसे कहां से मिला टिकट?
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अंजार से अरजान राबेरी, चनासमा से विशुभाई पटेल, दाहेगाम से सुहाग पांचाल, लिमबड़ी से मयूर साकरिया, फतेपुरा से गोविंद परमार, सायजीगंज से स्वेजल व्यास और झांगड़िया से उर्मिला भगत को चुनाव का टिकट देकर खड़ा किया है.
जुनागढ़ में केजरीवाल का रोड शो
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल आज जुनागढ़ आये हुए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल का रोड शो आज आगामी विधानसभा चुनावों के तहत जुनागढ़ में आयोजित किया गया है. शहर के कलवा चौक से आजाद चौक तक एक रोड शो का आयोजन किया गया था. अरविंद केजरीवाल के इस रोड शो में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. सीएम केजीरवाल ने गुजरात में कई बड़े वादे किये हैं. सीएम केजरीवाल ने गुजरात में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, मुफ्त स्वास्थ्य व्यवस्था और नए स्कूल बनाने जैसे कई वादे किये हैं.
दो चरणों में विधानसभा का चुनाव
गुजरात में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव संपन्न कराया जाएगा. पहले चरण के लिए एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. गुजरात में विधानसभा चुनाव के परिणाम आठ दिसंबर को आएंगे. गुजरात में चुनाव जितने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ें: