Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी की 21 उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट, अब तक 139 सीटों पर हुई घोषणा
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों की दसवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में आप ने 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.
AAP Candidate List Gujarat Election: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज शनिवार को 21 उम्मीदवारों की दसवीं लिस्ट जारी कर दी है. गुजरात चुनाव के लिए AAP ने अब तक 139 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
AAP ने गुजारत के लिए जारी की अपनी 21 उम्मीदवारों की लिस्ट में वाव से डॉ भीम पटेल, विरमगाम से कुवरजी ठाकोर, ठक्करबापा नगर से संजय मोरी, बापूनगर से राजेश भाई दीक्षित, और दास्करोई विधानसभा से किरण पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में गढ़वी के नाम की घोषणा की.
सीएम फेस का किया एलान
AAP गुजरात की जनता के लिए तीसरे विकल्प के तौर पर मैदान में आई है और राज्य में काफी एक्टिव दिखाई दे रही है. वहीं अभी गुजरात में किसी पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे के नाम की घोषणा नहीं की लेकिन शुक्रवार को AAP ने अपने सीएम फेस का एलान कर दिया. AAP ने गुजरात में इसुदान गढ़वी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है जो कि पूर्व पत्रकार रह चुके हैं.
सीएम केजरीवाल ने गढ़वी को AAP सीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि गढ़वी को पार्टी द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में 73 प्रतिशत वोट मिले हैं. केजरीवाल ने जब यह घोषणा की तो गढ़वी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान वहां मौजूद थे. गढ़वी के सामने पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया थे, हालांकि इन्हें कम वोट मिले.
गुजरात में आप का सीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर गढ़वी ने ट्वीट कर लिखा, "मुझ पर विश्वास रख मेरे जैसे आम आदमी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सोंपने के लिए में आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल जी और खास कर गुजरात की जनता को दिल से धन्यवाद कहना चाहता हुं. मैं वचन देता हूं की जनता का सेवक बन सदैव लोकहित के काम करूंगा." वहीं गढ़वी ने कहा अगर किसानों, व्यापारियों, बेरोजगार युवाओं और महिलाओं ने एक होकर आप के लिए वोटिंग की तो जो 75 साल में नहीं हुआ वो अगर 5 साल में ना करके दिखाऊं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. मैं परिवार के लिए नहीं गुजरात के लोगों के लिए राजनीति में आया हूं. ईश्वर को साक्षी मानकर गुजरात से एक वादा करता हूं जब तक शरीर में जीवन रहेगा, मैं गुजरात के लोगों की सेवा करूंगा.