Gujarat Election 2022: AAP ने कब-कब बदला अपना उम्मीदवार? खंभात सीट से अब भरतसिंह चावड़ा की जगह इसे मिला टिकट
Gujarat Election: गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आम आदमी ने जारी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में पांचवी बार फेरबदल किया है.
Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को आणंद जिले की खंभात सीट से अपने उम्मीदवार भरतसिंह चावड़ा को हटा दिया है. पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अहमदाबाद में 10 नए उम्मीदवारों की अपनी 14वीं सूची की घोषणा की. खंभात सीट पर आप ने बीजेपी विधायक मयूर रावल के खिलाफ भरतसिंह चावड़ा की जगह अरुण गोहिल को नया उम्मीदवार घोषित किया है. भरतसिंह चावड़ा को शुरुआत में इस महीने की शुरुआत में 10वीं सूची में उतारा गया था. यह पांचवीं बार है जब पार्टी एक सप्ताह के अंतराल में किसी उम्मीदवार की जगह ले रही है.
किसका बदला टिकट?
8 नवंबर को, गांधीनगर की दाहेगाम सीट से आप उम्मीदवार युवराज सिंह जडेजा को हटा दिया गया था जबकि उनके स्थान पर एक अन्य उम्मीदवार सुहाग पांचाल की घोषणा की गई थी. साथ ही बुधवार को जारी अपने उम्मीदवारों की 13वीं सूची में आप ने तीन उम्मीदवारों को हटा दिया था. अहमदाबाद की अमराईवाड़ी सीट से वकील भरत पटेल की जगह विनय गुप्ता ने ले ली. वडोदरा की मांजलपुर सीट से विरल पांचाल की जगह विनय चव्हाण ने ले ली है. वडोदरा शहर से, चंद्रिका सोलंकी की जगह एक वकील जिगर सोलंकी ने ले ली है.
किसके खिलाफ खड़े होंगे आप नेता
चंद्रिका सोलंकी एक आशा कार्यकर्ता थीं, जिन्हें इटालिया द्वारा "आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और गुजरात की महिलाओं के लिए लड़ने और आवाज उठाने वाली एक क्रांतिकारी महिला" के रूप में वर्णित किया गया था. जिन नौ सीटों पर गुरुवार को उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी, उनमें से चार 2017 में कांग्रेस ने जीती थीं, बाकी बीजेपी ने जीती थीं. वलसाड में एक सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. बनासकांठा में कांग्रेस विधायक गुलाबसिंह राजपूत के खिलाफ वीरचंद चावड़ा को मैदान में उतारा गया है. जामनगर जिले में जामनगर दक्षिण से बीजेपी विधायक रणछोड़ फल्दू के खिलाफ विशाल त्यागी और कांग्रेस के विधायक चिराग कलारिया के खिलाफ जामजोधपुर से हेमंत खावा को मैदान में उतारा गया है.
तलाला से किसे मिला टिकट
गिर सोमनाथ जिले में, देवेंद्र सोलंकी को तलाला से विधायक भगवान बराड़ की कांग्रेस सीट के खिलाफ घोषित किया गया है, और सेजल खुंट को ऊना से मैदान में उतारा गया है, जो पुंजा वंश के पास भी एक कांग्रेस सीट है. भावनगर ग्रामीण से खुमानसिंह गोहिल को मैदान में उतारा गया है.
वडोदरा जिले के कर्जन से परेश पटेल को बीजेपी के मौजूदा विधायक अक्षय पटेल के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. बीजेपी विधायक आरसी पटेल के खिलाफ नवसारी विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर से प्रदीप कुमार मिश्रा को उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं वलसाड जिले के उम्बरगांव निर्वाचन क्षेत्र से, जो अनुसूचित जनजाति की आरक्षित सीट है, अशोक पटेल बीजेपी विधायक रमनलाल पाटकर के खिलाफ आप के उम्मीदवार हैं.
ये भी पढ़ें: