Gujarat Election 2022: 'स्कूल और अस्पताल चाहिए तो हमें वोट दें, भ्रष्टाचार चाहिए तो उनके पास चले जाना', गुजरात में बोले केजरीवाल
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो चुका है. आम आदमी पार्टी गुजरात में रोड शो कर रही है. रोड शो में सीएम केजरीवाल और भगवंत मान शामिल हैं.
![Gujarat Election 2022: 'स्कूल और अस्पताल चाहिए तो हमें वोट दें, भ्रष्टाचार चाहिए तो उनके पास चले जाना', गुजरात में बोले केजरीवाल Gujarat Assembly Election 2022 AAP Road Show Arvind Kejriwal said Vote for us if you want schools and hospitals Gujarat Election 2022: 'स्कूल और अस्पताल चाहिए तो हमें वोट दें, भ्रष्टाचार चाहिए तो उनके पास चले जाना', गुजरात में बोले केजरीवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/44a215d401f4a8b6f1fe7ceab6508d631667809108347359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aam Aadmi Party Road Show: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए गुजरात के दौरे पर हैं. इस बीच, केजरीवाल ने रविवार (6 नवंबर) को वांकानेर में तिरंगा यात्रा में भाग लिया. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोरबी केबल ब्रिज की मरम्मत कर रहे लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप गुजरात में सरकार बनाती है, तो वे मोरबी में एक बड़ा पुल बनाएंगे.
मोरबी पुल हादसे को लेकर बीजेपी पर निशाना
सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोरबी जिले के वांकानेर कस्बे में 'तिरंगा यात्रा' के दौरान कहा कि अगर 'डबल इंजन' बीजेपी को दोबारा जनादेश मिला तो भविष्य में मोरबी ब्रिज त्रासदी जैसी त्रासदी होगी. "मोरबी में जो हुआ वह बहुत दुखद था. दुर्घटना में मरने वालों में 55 बच्चे थे. वे आपके बच्चे हो सकते हैं. जो हुआ वह बहुत दुखद था, लेकिन इससे भी ज्यादा दुखद इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने के प्रयास हैं. केजरीवाल ने कहा कि अगर गुजरात में आप की सरकार बनती है तो वे मोरबी में पुल बनाएंगे.
मैं पढ़ा-लिखा ईमानदार व्यक्ति हूँ, मुझे School-Hospital बनाने आते हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) November 7, 2022
अगर आपको स्कूल-अस्पताल चाहिए तो हमें Vote दे देना। अगर भ्रष्टाचार-गुंडागर्दी और लच्छेदार भाषण चाहिए तो उनके पास चले जाना।
- CM @ArvindKejriwal #EkMokoKejriwalNe pic.twitter.com/OJ1Sd3B5FL
क्या बोले सीएम केजरीवाल?
सीएम केजरीवाल लोगों से सवाल किया कि, जिस कंपनी ने मोरबी में ब्रिज बनाया उसे गिरफ्तार करना चाहिए या नहीं? केजरीवाल ने कहा, इनका नाम भी FIR में नहीं डाला गया है, कंपनी का भी नाम नहीं डाला है, मालिक का नाम भी नहीं डाला, इन लोगों को क्यों बचाने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने पार्टी के लिए भी वोट मांगे, सीएम केजरीवाल ने वोट मांगते हुए कहा, आपने उन्हें 27 साल दिए आप हमें केवल 5 साल दे दीजिए. अगर मैं पांच साल में काम न करूं तो अगली बार वोट मांगने नहीं आऊंगा.
'गुजरात में होगा बदलाव की आंधी'
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मैं पढ़ा-लिखा ईमानदार व्यक्ति हूं, मुझे स्कूल-हॉस्पिटल बनाने आते हैं. अगर आपको स्कूल-अस्पताल चाहिए तो हमें वोट दे देना. अगर भ्रष्टाचार-गुंडागर्दी और लच्छेदार भाषण चाहिए तो उनके पास चले जाना. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में बदलाव की आंधी आ रही है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें डबल इंजन नहीं बल्कि नए इंजन की सरकार चाहिए. डबल इंजन जंग लगा, पुराना और बर्बाद हो गया है. डबल इंजन लाएंगे तो मोरबी पुल गिर जाएगा. नया इंजन लाएंगे तो हम मोरबी में बड़ा पुल बनाएंगे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)