Gujarat Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी ने गुजरात में 27 साल शासन किया है और अब लोगों को उनकी आम आदमी पार्टी (आप) को पांच साल के लिए मौका देना चाहिए. केजरीवाल ने चुनावी राज्य के अपने पांच दिवसीय दौरे के आखिरी दिन जूनागढ़ जिले में रोड शो किया और कहा कि अगर आप सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो वह अगली बार वोट नहीं मांगेंगे.
जूनागढ़ में सीएम केजरीवाल का रोड शो
उन्होंने जूनागढ़ जिले के केशोद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'जब हम गुजरात में सरकार बनाएंगे, तो मैं आपके भाई और आपके परिवार के एक सदस्य के रूप में आपके परिवार की जिम्मेदारी लूंगा. सबसे पहले महंगाई को खत्म करने की जरूरत है. न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस महंगाई के बारे में बोलती है.' केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार लोगों के बिजली बिलों का भुगतान करेगी और दिल्ली और पंजाब में लोगों को 'जीरो बिल' के साथ चौबीसों घंटे बिजली मिलती है.
पार्टी के लिए मांगा वोट
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे आपसे सिर्फ एक अनुरोध करना है. आपने उन्हें (बीजेपी को) 27 साल दिए हैं, मुझे पांच साल दें. मैं केवल पांच साल मांग रहा हूं... अगर मैं काम नहीं करूंगा तो अगली बार वोट मांगने नहीं आऊंगा.’’ उन्होंने कहा कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं और सात साल तक दिल्ली का मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उन्होंने कोई पैसा नहीं बनाया.
क्या बोले केजरीवाल?
केजरीवाल ने कहा, 'मैं एक शिक्षित, ईमानदार आदमी हूं जिसे स्कूल और अस्पताल बनाना आता है. अगर आप गंदी राजनीति और गुंडागर्दी चाहते हैं, तो उनके (बीजेपी) के पास जाएं. अगर आप स्कूल और अस्पताल चाहते हैं तो मेरे पास आइए, मैं एक इंजीनियर हूं , मैं जानता हूं कि कैसे काम करना है.’’ केजरीवाल ने केशोद से पहले जूनागढ़ शहर में रोड शो किया था. उन्होंने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले पांच दिनों में कई जगहों पर रोड शो किए.
ये भी पढ़ें: