ADR Report: गुजरात में बीजेपी ने पहले चरण में 14 'दागी' उम्मीदवारों को दिया टिकट, एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा
ADR Report 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बीजेपी ने इस बार आपराधिक अतीत वाले 14 उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. प्रतिशत के लिहाज से यह संख्या 16 फीसदी है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता में मौजूद है. गुजरात में अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में बीजेपी ने अपनी पूरी 'फौज' को उतार दिया है. गुजरात में एक सीएम की कुर्सी को बचाने के लिए मैदान में कई सीएम मौजूद हैं. गुजरात में तीन सीएम, कई केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार चुनावी सभा करके पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं.
गुजरात में बीजेपी के 'दागी' उम्मीदवार
चुनाव से पहले एडीआर की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के आपराधिक बैकग्राउंड की जानकारी दी गई है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने इस बार आपराधिक अतीत वाले 14 उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. प्रतिशत के लिहाज से यह संख्या 16 फीसदी है.
गंभीर आरोप वाले उम्मीदवारों की जानकारी
बता दें, गंभीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों में जनक तलविया (बीजेपी), वसंत पटेल (कांग्रेस), अमरदास देसानी (स्वतंत्र) शामिल हैं. आपराधिक रिकॉर्ड वाले अन्य उम्मीदवारों में बीजेपी के पुरुषोत्तम सोलंकी, कांग्रेस के गनीबेन ठाकोर और जिग्नेश मेवानी, आप के गोपाल इटालिया और अल्पेश कठेरिया शामिल हैं. गुजरात में पहले चरण के लिए 89 सीट सीटों पर वोट डाले जायेंगे.
गुजरात में पहले चरण के लिए एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे जिसके नतीजे हाथ दिसंबर को सामने आएंगे. बीजेपी ने गुजरात चुनाव में पहले चरण के लिए सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है. गुजरात चुनाव में इस बार आम आदमी की एंट्री ने गुजरात चुनाव को और रोचक बना दिया है. गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:
ADR Report: गुजरात चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस के 31 उम्मीदवार 'दागी', 20 फीसदी पर हैं गंभीर आरोप