ADR Report: गुजरात चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस के 31 उम्मीदवार 'दागी', 20 फीसदी पर हैं गंभीर आरोप
ADR Report 2022: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस के 35 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. इस लिस्ट में आप के बाद कांग्रेस दूसरे नंबर पर है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता पर काबिज है. कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में अपनी लड़ाई तेज कर दी है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में पहले चरण के लिए चुनावी मैदान में 788 उम्मीदवार मैदान में जिसके भाग्य का फैसला आठ दिसंबर को सामने आएगा. पहले चरण के एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. गुजरात में पहले चरण के लिए 89 सीट है जहां गुजरात की जनता वोट करेगी.
पहले चरण में कांग्रेस के कितने उम्मीदवार दागी?
गुरूवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस गुजरात में होने वाले चुनाव के पहले चरण में आपराधिक बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों की लिस्ट में दुसरे नंबर पर है. गुजरात में पहले चरण के कांग्रेस के 35 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. उम्मीदवारों में 20 फीसदी ऐसे उम्मीदवार हैं जिनपर गंभीर आरोप हैं. गुजरात में कांग्रेस ने पहले चरण में 89 सीट पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है. कांग्रेस के आपराधिक मामलों वाले उसके उम्मीदवारों की संख्या 31 है.
गुजरात में इस बार बीजेपी कांग्रेस और आप के अलावा चुनावी मैदान में कुल इकहत्तर सियासी दल हैं जो अपना भाग्य आजमा रहे हैं. गुजरात चुनाव में पहले चरण में 339 उम्मीदवार हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं. अब ये किसका खेल बिगाड़ेंगे ये तो आठ दिसंबर को ही पता चला चलेगा. बता दें, 71 पार्टियों में इस बार ऑटो रिक्शा चालकों की भी एक पार्टी है. गुजरात चुनाव में सीएम की कुर्सी किसे मिलेगी ये तो अब आने वाले समय में ही पता चलेगा. चुनाव से पहले गुजरात में तमाम पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ें:
गुजरात में AAP के CM पद का चेहरा इशुदान गढ़वी का बीजेपी पर हमला, कहा- आठ दिसंबर तक करेगी यह काम