Gujarat Election 2022: गुजरात में आम आदमी आदमी पार्टी पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस बार आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है और चुनाव प्रचार कर रही है. गुजरात में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात के चुनाव में इस बार एक अलग माहौल है. गुजरात में जहां हमेशा विधानसभा का मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होता था लेकिन इस बार आप की एंट्री ने चुनावी माहौल बदल दिया है. पहले चरण में आम आदमी पार्टी (आप) कुल 89 में से 88 सीट पर चुनाव लड़ रही है.


क्या कहती है एडीआर रिपोर्ट?
गुजरात में पहले चरण के 788 उम्मीदवार मैदान में हैं और इसके लिए एक दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. चुनाव से पहले एडीआर की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले और गंभीर मामले की जानकारी देता है. सामने आये एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी के 36 प्रतिशत उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि आप के 30 फीसदी उम्मीदवार हत्या, रेप, अपहरण जैसे गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं. आप के 32 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं.


गुजरात चुनाव में सीएम उम्मीदवार कौन?
गुजरात में आम आदमी पार्टी ने पार्टी की तरफ से इशुदान गढ़वी का नाम घोषित किया है. अगर गुजरात में आम आदमी की सरकार बनती है तो आप की तरफ से गुजरात के सीएम इशुदान गढ़वी होंगे. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एलान किया है कि अगर गुजरात में बीजेपी की सरकार बनती है तो गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ही होंगे.


ये भी पढ़ें:


ADR Report: गुजरात के 'दागी' उम्मीदवार, पहले चरण में 100 प्रत्याशियों पर हैं हत्या और रेप जैसे गंभीर आरोप