Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में BJP सबसे आगे, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
Gujarat Election: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एडीआर की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि गुजरात में बीजेपी के सबसे उम्मीदवार करोड़पति हैं. खबर में जानिए किसके पास सबसे अधिक संपत्ति है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी करोड़पति उम्मीदवारों के मामले में सबसे आगे है. पार्टी के 85 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. चुनाव में घोषित संपत्ति वाले शीर्ष तीन उम्मीदवारों में से दो बीजेपी के हैं. जयंतीभाई सोमाभाई पटेल (बीजेपी) ने जहां 661 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, वहीं बलवंतसिंह चंदनसिंह राजपूत (बीजेपी) ने 372 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. शीर्ष तीन में तीसरे उम्मीदवार अजीतसिंह परसोत्तमदास ठाकोर (आप) हैं, जिन्होंने 343 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.
क्या कहती है रिपोर्ट?
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट से पता चला है कि करोड़पति उम्मीदवारों की हिस्सेदारी पांच वर्षों में बढ़ी है. इन चुनावों में 1,621 उम्मीदवारों में से 456 (28 फीसदी) करोड़पति हैं. हमारे चुनावों में धन बल की भूमिका इस तथ्य से स्पष्ट है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल धनी उम्मीदवारों को टिकट देते हैं. प्रमुख दलों में बीजेपी के 182 उम्मीदवारों में से 154 (85 फीसदी), कांग्रेस के 179 में से 142 (79 फीसदी) और आप के 181 उम्मीदवारों में से 68 (38 फीसदी) ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.
किसके पास कितनी संपत्ति?
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव लड़ने वाले प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 3.58 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव में 1,815 उम्मीदवार खड़े थे और प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 2.22 करोड़ रुपये थी. बीजेपी के प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 16.56 करोड़ रुपये, कांग्रेस के 7.99 करोड़ रुपये, आप के 3.68 करोड़ रुपये है.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और गुजरात इलेक्शन वॉच ने उन सभी 1,621 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है, जो गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे हैं. 1,621 उम्मीदवारों में से, 476 राष्ट्रीय दलों से हैं, 219 राज्य दलों से हैं, 302 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों से हैं और 624 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: