Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में भारत में बेरोजगारी की दर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. गुजरात के दानिलिम्दा निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि, 'मैं जिस होटल में ठहरा हूं वहां एक नौजवान मुझसे मिला. मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा क्या हाल है. तो उसने कहा, मैं जिस लड़की से शादी करना चाहता हूं उसने मुझसे आकर कहा, आपकी सरकारी नौकरी कब लगेगी? पापा लड़का ढूंढ रहे हैं. तो उस नौजवान ने कहा, मोदी सरकार पर भरोसा मत करो तुम शादी कर लो.'


नौकरी को लेकर पीएम मोदी को घेरा
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, 2014 में पीएम मोदी ने युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. “पिछले आठ वर्षों में, 16 करोड़ नौकरियां सृजित की जानी चाहिए थीं. लेकिन अब पीएम मोदी कह रहे हैं कि वह 2024 तक सिर्फ 10 लाख नौकरियां देंगे. पहले से ही आप और बीजेपी के साथ त्रिकोणीय लड़ाई लड़ रही कांग्रेस ने एआईएमआईएम पर विपक्षी वोटों को विभाजित करने का आरोप लगाया है और ओवैसी की पार्टी को बीजेपी की 'बी-टीम' कहा है.






बता दें, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में 14 उम्मीदवारों के साथ चुनाव लड़ रही है. गुजरात में पहली बार सभी सीटों पर आम आदमी पर ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. बीजेपी ने पार्टी की तरफ से सीएम फेस वर्तमान सीएम भूपेंद्र पटेल को बनाया है. वहीं, आप ने पार्टी की तरफ से इशुदान गढ़वी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है.


ये भी पढ़ें:


Antim Udan Moksha Airport: गुजरात का वो श्मशान, जिसपर लिखा है 'अंतिम उड़ान', मोक्ष और स्वर्ग का दरवाजा, बेहद खूबसूरत है ये जगह