Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात (Gujarat) में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. अभी तक राज्य में मुख्य तौर पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच टक्कर होती आ रही थी, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की एंट्री से चुनाव दिलचस्प हो गया है तो वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी मैदान में उतर चुकी है. इस बीच सभी पार्टियों की तरफ से प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा की जा रही है. इस कड़ी में एआईएमआईएम ने दो और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. 


एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को ट्वीट कर अहमदाबाद के बापूनगर से शाहनवाज खान पठान और सूरत के लिंबायत से अब्दुल बशीर शेख को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, "गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम के दो उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. 49-बापूनगर से शाहनवाज खान पठान (सिबू भाई) और 163-लिंबायत से अब्दुल बशीर शेख. इंशाअल्लाह, एआईएमआईएम गुजरात के लोगों को एक मजबूत स्वतंत्र राजनीतिक आवाज देगी."



ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आप में बंट सकता है दलित वोट, जानिए क्या कहते हैं जानकार


जमालपुर-खड़िया से चुनाव लडे़ंगे साबिर काबलीवाला


आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने अब तक पांच सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. इससे पहले एआईएमआईएम ने अहमदाबाद के जमालपुर-खड़िया से अपने प्रदेश अध्यक्ष साबिर काबलीवाला, दानिलिमदा (आरक्षित) सीट से दलित चेहरे कौशिका परमार और सूरत-पूर्व से वसीम कुरैशी को चुनावी मैदान में उतारा है. 2012 में साबिर काबलीवाला ने जमालपुर-खड़िया से एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, जहां लगभग 60 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, जब उन्हें कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं दिया गया था. असदुद्दीन ओवैसी के निशाने पर गुजरात के मुस्लिम वोटर हैं, जिनको रिझाने के लिए वे एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.