Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के सूरत में कल एआईएमआईएम (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) द्वारा संबोधित एक जनसभा में कुछ युवाओं द्वारा काले झंडे दिखाए गए और 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे की सांसद ओवैसी ने मंच से जनसभा को संबोधित करना शुरू किया तो कुछ युवाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया और 'ओवैसी वापस जाओ' (Owaisi Go Back) के नारे लगाने लगे.
ओवैसी ने झोंकी ताकत
गुजरात में चुनावी घमासान शुरू हो चुका है. गुजरात चुनाव में सांसद असदुद्दीन ओवैसी पूरी ताकत के साथ उतर गए हैं. गुजरात चुनाव में ओवैसी जोर शोर से स्लॉटर हाउस का मुद्दा उठा रहे हैं. सांसद ओवैसी ने एक बयान में कहा है कि, 'अगर गुजरात में चुनाव जीते तो स्लॉटर हाउस को बढ़ाएंगे'. ओवैसी अक्सर मुस्लिम वोट को टारगेट करते हैं और चुनावी मैदान में मुस्लिम प्रत्याशी को उतारते हैं और मुस्लिमों के मुद्दे उठाते हैं. इसी 'M' फॉर्मूले फॉर्मूले के चलते असदुद्दीन ओवैसी ने कई राज्यों में चुनाव लड़ा है.
कबसे है चुनाव?
गुजरात चुनावी बिगुल (Gujarat Election) बज गया है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटिंग दो चरणों में होगी. पहले चरण के लिए एक दिसंबर को और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे. चुनाव संपन्न हो जाने के बाद आठ दिसंबर को इसके नतीजे सामने आएंगे. गुजरात में चुनाव से पहले तमाम पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. गुजरात में कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. वहीं गुजरात चुनाव लिए आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है. गुजरात में बीजेपी ने सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया सीट से टिकट देकर मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: