Gujarat Assembly Election 2022: अहमदाबाद की बापूनगर विधानसभा में सबसे अधिक 29 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पिछली बार कांग्रेस ने बीजेपी से ये सीट छीन ली थी. बापूनगर में पिछली बार कांग्रेस जीती थी. इसके पहले 1990 से यहां लगातार बीजेपी काबिज रही है. कांग्रेस उम्मीदवार और वर्तमान विधायक हिम्मत सिंह पटेल ने कहा, मेरे खिलाफ बीजेपी ने चक्रव्यूह रचा है. मुझे हराने के लिए जमकर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े किए गए हैं. 


AIMIM उम्म्मीद्वार ने कांग्रेस को किया सपोर्ट
यहां इन निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या के चलते सियासी पार्टियां समय रहते जोड़तोड़ में लग गई हैं. इसी कड़ी में बापूनगर से AIMIM के अधिकृत उम्मीदवार शाहनवाज खान पठान ने अपना पर्चा वापस ले लिया है और कांग्रेस को सपोर्ट कर दिया है. वे ABP News से कहते हैं कि, बीजेपी की निर्दलीय उम्मीदवार खड़ी करने की साजिश के चलते ऐसा किया. AIMIM उम्मीदवार शाहनवाज खान पठान ने कहा, "यहां से कुल 29 उम्मीदवार खड़े हुए हैं, जिसमें 11 मुस्लिम उम्मीदवार हैं. ये बीजेपी की मदद के लिए थे इसलिए AIMIM छोड़कर कांग्रेस का साथ दे रहा हूं."


गुजरात में चुनावी मैदान में 1,621 उम्मीदवार
इस मामले में बीजेपी ने भी अपना पक्ष रखा है. बीजेपी उम्मीदवार दिनेश सिंह कुशवाहा ने कहा, "सब श्रीराम की माया है. एक चक्रव्यूह कांग्रेस ने रचा था AIMIM को साथ लेकर. ये चक्रव्यूह खुद जनता ने रचा है. लोगों का लड़ने का मन है इसलिए वे खड़े हो गए हैं." गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में 1,621 उम्मीदवार हैं. गुजरात में 182 सीटों पर दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. एक और पांच दिसंबर को वोट डालने के बाद चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. गुजरात में पहले चरण के चुनाव में 89 सीट के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात के छह 'दौलतमंद' उम्मीदवार, इनकी संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान, पैसों की नहीं है कोई कमी