Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में चुनावी गदर चल रहा है. गुजरात के चुनावी जंग में उतरे सांसद असदुद्दीन ओवैसी चुनावी रण में नया 'हथियार' लेकर आए हैं. और वो हथियार है स्लॉटर हाउस. सांसद ओवैसी ने अपने एक बयान में कहा है कि, अगर गुजरात में चुनाव जीते तो स्लॉटर हाउस को बढ़ाएंगे'. सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आक्रमण रवैये की वजह से विपक्षी नेताओं की नींद उड़ी रहती है. पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र चुनाव के बाद अब गुजरात में भी असदुद्दीन ओवैसी पूरी ताकत से उतर रहे हैं. 


ओवैसी का 'M' फॉर्मूला
चुनाव में AIMIM प्रमुख ओवैसी 'M' फॉर्मूले पर ज्यादा फोकस रखते हैं. ओवैसी अक्सर मुस्लिम वोट को टारगेट करते हैं और चुनावी मैदान में मुस्लिम प्रत्याशी को उतारते हैं और मुस्लिमों के मुद्दे उठाते हैं. इसी 'M' फॉर्मूले फॉर्मूले के चलते असदुद्दीन ओवैसी ने कई राज्यों में चुनाव लड़ा है. अब गुजरात में चुनाव है और ओवैसी ने स्लॉटर हाउस वाला मुद्दा उठाया है.


क्या बोले ओवैसी?
ओवैसी ने गुजरात के लोगों से वादा करते हुए कहा कि, 'गुजरात में 36 स्लॉटर हाउस हैं. जिसमें से 25 बंद हो चुके हैं और सिर्फ चार काम रहे हैं. मैं आपसे वादा कर रहा हूं कि जनाब साबिर भाईसाहब हमारे कुरैश भाइयों की जो तकलीफें हैं वो उसे हल करेंगे. 


क्यों उठाया स्लॉटर हाउस वाला मुद्दा?
गुजरात में स्लॉटर हाउस की कमी के चलते मांस कारोबारियों को नुकसान हो रहा है. मिर्जापुर में कारोबारियों के मुताबिक उन्हें एक हफ्ते में सिर्फ 212 पशु काटने की इजाजत है, जबकि वो 400 पशु काटने की मांग कर रहे हैं. क्योंकि डिमांड बढ़ गई है. परेशानियों के बारे में पूछे जाने पर एक स्लॉटर हाउस के एक मालिक ने कहा, 'हमें काफी परेशानी हो रही है. सरकार हमारी किसी भी समस्याओं को नहीं देख रही है.' गुजरात AIMIM के अध्यक्ष भी दावा कर रहे हैं कि अगर उनके विधायक जीते तो वो उनके स्लॉटर हाउस का मुद्दा उठाएंगे.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी 13वीं लिस्ट, इस सीट से लड़ेंगे गोपाल इटालिया