Gujarat Assembly Election 2022: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव में पार्टी नए चेहरों को 25 फीसदी टिकट देगी. हालांकि उम्मीदवार की जीत की क्षमता पर विचार किया जाएगा. रविवार शाम वड़ोदरा में मीडियाकर्मियों के साथ अनौपचारिक बातचीत में शाह ने कहा कि टिकट के लिए उम्मीदवार के जीतने की क्षमता ही एकमात्र मापदंड है, पार्टी का संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों को अंतिम रूप देगा. लेकिन पार्टी नए चेहरों को कम से कम 25 फीसदी टिकट देगी.


45 से 46 नए चेहरों को टिकट दे सकती बीजेपी
चुनाव में पार्टी 45 से 46 नए चेहरों को टिकट दे सकती है. शाह ने कहा कि पार्टी अगर अन्य उम्मीदवारों की अपेक्षा जीतने की क्षमता होगी तो पार्टी तीन-चार बार से निर्वाचित हो रहे उम्मीवारों को टिकट दे सकती है. राज्य में विधानसभा की 182 सीटें हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं.


Gujarat Assembly Election: गुजरात में अबतक कितनी महिलाएं बनी हैं विधायक? जानें क्या कहते हैं आंकड़ें


आप को लेकर क्या बोले अमित शाह?
चुनाव में आप की मौजूदगी पर टिप्पणी करते हुए शाह ने कहा कि अतीत में पार्टियों को वोट बांटने के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों को मैदान में उतारना पड़ता था, उस जगह को आप द्वारा बदल दिया जाएगा, निर्दलीय उम्मीदवार गंभीरता से चुनाव नहीं लड़ते थे, लेकिन मतगणना तक आप गंभीरता से चुनाव लड़ेगी.


क्या बोले बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष?
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आप कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाएगी, इससे बीजेपी को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने 5,000 से कम अंतर के साथ लगभग 35 सीटें जीती थीं, 2022 के चुनाव में आप की उपस्थिति के साथ इन 35 सीटों पर बीजेपी का अंतर बढ़ जाएगा. शाह ने कहा कि यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है और लोग बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए वोट करेंगे और कांग्रेस विपक्ष में रहेगी.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Assembly Election 2022: इस सीट पर जीतने वाली पार्टी की ही गुजरात में बनती रही है सरकार, जानें- पूरा इतिहास