Gujarat Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जामनगर हवाई अड्डे पर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा मुलाकात की है. बीजेपी की टिकट पर जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) कड़ी मेहनत कर रही हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा भी मैदान में हैं. रिवाबा को अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत में पति की तरफ से पूरा सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने शनिवार (19 नवंबर) को कहा कि उनके पति उनके जीवन में बूस्टर डोज की तरह हैं, जिन्होंने राजनीतिक जीवन में हमेशा उनका समर्थन किया है.


कितनी अमीर हैं रिवाबा?
रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा की उम्र 32 साल है. रिवाबा जडेजा एक व्यवसायी महिला हैं. रिवाबा ने मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है. रिवाबा जडेजा ने 14 नवंबर को चुनाव आयोग को अपना हलफनामा दाखिल किया जिसमें रिवाबा ने अपनी पूरी संपत्ति की जानकारी दी है. जडेजा दंपति के पास कुल 97 करोड़ की दौलत है, इसमें करोड़ों रुपये की गाड़ियों से लेकर जमीन, आलीशान घर और प्लॉट्स शामिल हैं.


गुजरात में कब है चुनाव?
बता दें, गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. बीजेपी ने चुनाव में अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता में हैं. गुजरात में एक और पांच दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. गुजरात में चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही घोषणा कर दी है कि, गुजरात में अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ही रहेंगे.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: क्या कांग्रेस के गढ़ विरमगाम में कमल खिलाएंगे BJP उम्मीदवार हार्दिक पटेल? सामने होगी ये चुनौती