Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस नेतृत्व की पांच पीढ़ियों पर बी आर अंबेडकर का अपमान करने और दलितों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि यह बीजेपी ही थी जिसने संविधान के मुख्य मसौदाकार के लिए लंदन में एक सहित पांच स्मारक बनवाए. दासदा विधानसभा सीट पर एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'इतने सालों तक कांग्रेस ने दलितों के संबंध में केवल राजनीति की. लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दो राष्ट्रपति हुए. बीजेपी सरकार ने एक गरीब घर की आदिवासी महिला (राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू) को नियुक्त किया और दूसरे दलित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे.
कांग्रेस ने किया बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान
जवाहरलाल नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक पांच पीढ़ियों ने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्हें संसद में जाने की अनुमति नहीं थी, उन्हें भारत रत्न नहीं दिया गया था और न ही उनके लिए एक स्मारक बनाया गया था. वोट के लिए ही उनका नाम जपते रहे. मैं कांग्रेस नेतृत्व से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने दलित समुदाय की इतनी बड़ी शख्सियत के लिए क्या किया, जिन्होंने भारत का संविधान बनाया.
बीजेपी ने बनवाए स्मारक
अमित शाह ने दिन की अपनी दूसरी चुनावी रैली के दौरान दर्शकों को बताया, पीएम मोदी और बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अंबेडकर की जन्मस्थली महू में उनका स्मारक बनाया है. "लंदन में, जहां उन्होंने अध्ययन किया, एक समान स्मारक बनाया गया. नागपुर में एक दीक्षा भूमि का निर्माण किया गया, दिल्ली में जहां उन्होंने अंतिम सांस ली, एक महापरिनिर्वाण स्थल बनाया गया और मुंबई में जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया, चैतन्य भूमि का निर्माण किया गया. बीजेपी सरकार द्वारा अंबेडकर के लिए पांच तीर्थ स्थल बनाए गए थे.” उन्होंने कहा कि, 14 अप्रैल को समरसता दिवस घोषित किया गया और 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया गया और यह सब करके बीजेपी सरकार ने अंबेडकर का नाम सोने पर अंकित कर दिया है.
बजट को लेकर उठाये सवाल
गुजरात में 1990 में पेश किए गए राज्य के बजट की तुलना इस साल की शुरुआत में भूपेंद्र पटेल सरकार से करते हुए शाह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी का आखिरी बजट 1990 में था जब अनुसूचित जातियों के लिए 180 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. इस बार के ताजा बजट में बीजेपी सरकार ने 6000 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया है. शाह ने कहा कि "दुनिया का सबसे बड़ा पंपिंग स्टेशन" दसदा में है. "यदि आप ऊपर देखते हैं, तो आपके सिर पर टोपी गिर जाएगी. यह इतना ऊंचा है. यहां (नर्मदा) से पानी उठाया जाता है और पूरे सौराष्ट्र में सप्लाई किया जाता है. यह बीजेपी सरकार द्वारा किया गया है.
ये भी पढ़ें: