Gujarat Election 2022: 'गुजरात चुनाव में BJP Vs AAP है, दूर-दूर तक नहीं कांग्रेस, राघव चड्ढा का दावा
Gujarat Election: गुजरात में आप नेता राघव चड्ढा ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया है और कहा है गुजरात में AAP Vs BJP है. कांग्रेस दूर-दूर तक नहीं है.
Raghav Chadha Statement: गुजरात में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. गुजरात में पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंद हैं. दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात में भी पार्टी बनाने का दावा कर रही है. गुजरात में सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और लगातार रैली और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
राघव चड्ढा का बड़ा दावा
गुजरात में चुनावी सरगर्मी के बीच राज्यसभा सांसद और गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा का एक बयान सामने आया है. गुजरात में राघव चड्ढा ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. पत्रकारों को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा, 'हर जगह, हर सर्वे, हर विश्लेषण में ये साफ तौर पर नजर आ रहा है, कि ये मुकाबला बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी के बीच है.
कांग्रेस दूर-दूर तक नहीं
इस दौड़ में कांग्रेस अब दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आती. कांग्रेस की पांच से ज्यादा सीटें नहीं आ रही है. और इस आम आदमी पार्टी बनाम बीजेपी की लड़ाई में आम आदमी पार्टी बीजेपी से आगे निकलती नजर आ रही है. और आगे इसलिए निकलती नजर आ रही है क्योंकि कांग्रेस के पुराने सारे मतदाता आम आदमी पार्टी को वोट दे रहे हैं.
बीजेपी के मतदाता और बीजेपी के अपने कार्यकर्ता भी इस बार परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दे रहे हैं. राघव चड्ढा ने आगे कहा, सभी जात-धर्म के लोग, सभी पार्टियों के समर्थक इस बार परिवर्तन की आंधी के चलते आम आदमी पार्टी को वोट देने जा रहे हैं. जो दिल्ली में कमाल हुआ, जो पंजाब ने कर दिखाया अब वो गुजरात में होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: