Gujarat Election 2022: एग्जिट पोल में कांग्रेस की हालत खराब, गुजरात के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी को दे डाली ये नसीहत
Gujarat Election: गुजरात में एग्जिट पोल के अनुसार BJP की सरकार बन सकती है और कांग्रेस को काफी नुकसान होता दिखाई दे रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी को कुछ नसीहत दी है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया (Arjun Modhwadia) का बड़ा बयान सामने आया है. एक बयान में उन्होंने कहा कि, "अपनी ओर्गनइजेशन स्ट्रेंथ मजबूत करे कांग्रेस. हम गुजरात में अर्बन एरिया में बहुत कमजोर हैं. इसकी वजह से हम 30-40 सीट पर कमजोर रह जाते हैं. राहुल गांधी गुजरात का चुनाव नहीं जिताते हैं वो तो हमें जिताना है. हिमाचल में राहुल गांधी कम गए थे तो भी हम चुनाव जीत रहे हैं.
'हमें कम्युनिकेशन भी ठीक करने की जरूरत'
उन्होंने आगे कहा, मेधा पाटकर (Medha Patkar) नर्मदा बांध का विरोध कर रही थीं. उसका विरोध कांग्रेस ने विफल किया. बीजेपी तो कहीं थी नहीं. भारत जोड़ो यात्रा में कोई आए तो स्वागत करेंगे. हम बीजेपी को भी बोलते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा में आए" उन्होंने आगे कहा, "हमें कम्युनिकेशन भी ठीक करने की जरूरत है. ये सब मजबूत करने के लिए एक लंबा कार्यक्रम हमें देना चाहिए. हमें कम्युनिकेशन में एक पूरा कैडर तैयार करने की जरूरत है."
एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी को बढ़त
गुजरात में चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. चुनाव के नतीजों से पहले सामने आये एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी की सरकार बन सकती है. गुजरात में एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस को कई सीटों पर जबरदस्त नुकसान हुआ है. गुजरात में आम आदमी पार्टी भी कुछ खास कमाल करती दिखाई नहीं दे रही है. गुजरात में सी-वोटर द्वारा एबीपी न्यूज़ के लिए किये गए एग्जिट पोल में बीजेपी 128 से 140 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस को 31 से 43 सीटें, आम आदमी पार्टी को 3-11 सीटें और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: