Gujarat Assembly Election 2022: आज से 8 नवंबर तक गुजरात में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, CM चेहरे की घोषणा के अलावा करेंगे 11 रोड शो
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण में एक दिसंबर को वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इसके बाद राज्य में राजनीतिक पार्टियां और ज्यादा सक्रिय हो गई हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी पूरा जोर लगा रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शुक्रवार से दौरे पर गुजरात (Gujarat) में रहेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल 4 नवंबर से 8 नवंबर तक गुजरात में रहेंगे. इस दौरान चार दिनों में सीएम केजरीवाल 11 रोड शो करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार अरविंद केजरीवाल 4 नवंबर को लगभग 2 बजे अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात के लिए आम आदमी पार्टी के सीएम पद के चेहरे का एलान करेंगे. इसके बाद 5 नवंबर को गांधीधाम और अंजार में, जबकि 6 नवंबर को वांकानेर, चोटीला और राजकोट ईस्ट में रोड शो करेंगे.
ये भी पढ़ें- गुजरात में AAP की एंट्री से बदलेंगे विधानसभा चुनाव के समीकरण? त्रिकोणीय रहेगा मुकाबला
गुजरात में दो चरणों में होगा चुनाव
फिर अरविंद केजरीवाल का अगला रोड शो 7 नवंबर को राजकोट रूरल, कालावड और जेतपुर में है. वहीं वे 8 नवंबर को जूनागढ़, केशोद और मांगरोल में रोड शो करेंगे. गौरतलब है कि चुनाव को देखते हुए पिछले कुछ दिनों में अरविंद केजरीवाल गुजरात का कई बार दौरा कर चुके हैं. साथ ही चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए जनता से लोकलुभावन वादे भी कर रहे हैं. इन वादों और आक्रामक चुनाव प्रचार से गुजरात में उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा.
8 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती
पहले चरण में एक दिसंबर को वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा. वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी.