Watch: अरविंद केजरीवाल बोले- 'लिख कर देता हूं गुजरात में AAP की सरकार बनेगी, पुरानी पेंशन करेंगे लागू'
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में पहले चरण की वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बड़ा दावा किया है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में पहले चरण की वोटिंग से पहले हर पार्टी जोर शोर से प्रचार में लगी हुई है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी रविवार को प्रचार के दौरान एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी. उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पहली बार 27 साल के अंदर बीजेपी इतना बौखलाई है. यहां लोग डरे हुए हैं. पहली बार मैंने सुना की वोटर बताने में डरता है की वो किसे वोट दे रहे है. बीजेपी के वोटर्स आम आदमी पार्टी को वोट देने वाले हैं. आज मैं लिख के भविष्यवाणी करने जा रहा हूं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है."
आप संयोजक ने पुरानी पेंशन लागू करने का वादा करते हुए कहा, "हमारी सरकार बनेगी तो 31 जनवरी तक ओल्ड पेंशन स्कीम जारी कर दिया जाएगा. बहुत सारे कच्चे कर्मचारी हैं, ड्राइवर, कंडक्टर, होमगार्ड और वर्कर हैं. इनके कई सारे मुद्दे हैं. हम सारे कर्मचारी की समस्याएं दूर करेंगे."
Watch: गुजरात में गरजे CM योगी, केजरीवाल से लेकर कांग्रेस तक... जानें- क्या दावे किए?
मेरी भविष्यवाणी सही निकलती है
दिल्ली के सीएम ने कहा, "मेरी भविष्यवाणी ने सही निकलती है. 2014 में जब दिल्ली में चुनाव हुआ था तो मैंने एक पत्रकार को लिखकर दिया था कि कांग्रेस की इसबार जीरो सीट आएगी. किसी ने जकीन नहीं किया लेकिन कांग्रेस की जीरो सीट आई थी. पंजाब के चुनाव में मैंने कई सारी भविष्यवाणी की थी."
उन्होंने कहा, "मैंने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धु हारेंगे, चन्नी साहब दोनों सीटों से हारेंगे, बादल साहब का पूरा परिवार हारेगा. इसलिए मैं आज आप सबके सामने लिखकर भविष्यवाणी करने जा रहा हूं. अलग-अलग चैनल वाले मेरे से पूछते हैं, उसकी जरूरत नहीं है. गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. ये बात आज आप नोट कर लीजिए."