Gujarat Assembly Election 2022: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आगामी चुनावों से पहले गुजरात में प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, गुजरात 2024 के चुनाव के लिए एक अभ्यास है क्योंकि इसके बाद नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का माहौल शुरू हो जाएगा. सरमा ने कहा कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतेंगे. असम के सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, आफताब पूनावाला जैसे लोग, जिन्होंने अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए, 'लव जिहाद' को अंजाम देते हैं. देश को 'लव जिहाद' कानून की जरूरत है.


यूसीसी पर क्या बोले सीएम सरमा?
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मुद्दे पर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया है. महिलाओं के खिलाफ जवाहरलाल नेहरू द्वारा किया गया अन्याय UCC से खत्म होगा. हिमंत ने कहा कि कांग्रेस के समय में आतंकवाद फल-फूल रहा था क्योंकि यह तुष्टिकरण की राजनीति में शामिल था लेकिन इसे 2014 के बाद करारा जवाब मिला. सरमा ने गुजरात में पीएफआई पर प्रतिबंध के बारे में भी कहा कि लोग कह रहे थे कि यह देश को अस्थिर कर देगा लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. धारा 370 हटने के बाद भी यही कहा गया था लेकिन हुआ कुछ नहीं.


लव जिहाद पर क्या बोले असम के सीएम
बीजेपी के घोषणापत्र के बारे में बोलते हुए, जिसमें एंटी-रेडिकलेज़ेशन यूनिट का उल्लेख किया गया है, सरमा ने कहा कि इसका मतलब है कि वे समस्या शुरू होने से पहले ही समाप्त कर देंगे क्योंकि यह एक टीके के रूप में काम करेगा. असम के सीएम ने श्रद्धा मामले पर भी बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति के चलते आफताब-श्रद्धा जैसे मामले सामने आ रहे हैं. जब किसी के 35 टुकड़े हो जाते हैं, तो यह प्यार की बात नहीं है.


कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गुजरात दौरे पर सरमा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि वह गुजरात आए हैं. "वे घूमना चाहते हैं. मैं 22 साल कांग्रेस में रहा लेकिन गांधी परिवार के अलावा किसी और का नाम नहीं सुना."


ये भी पढ़ें:


Watch: गुजरात चुनाव में केजरीवाल ने लिखकर इटालिया, इशुदान गढ़वी और अल्पेश को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी, देखें वीडियो