Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में चुनावी रण शुरू हो चुका है. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की पहली लिस्ट में एक नाम काफी चर्चा में हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट में जामनगर उत्तर से रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है. रिवाबा टीम इंडिया के मशहूर क्रिकेटर रविन्द्र जड़ेगा की पत्नी हैं. साल 2019 में रिवाबा बीजेपी में शामिल हुईं थी. रिवाबा गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ेंगी. रिवाबा जडेजा गुजरात में सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहीं हैं. 


राजनीति में क्यों आई?
रिवाबा से सवाल पुछा गया कि आपने चुनावी राजनीति में आने का फैसला क्यों किया? उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, जब 2019 में मैंने पार्टी ज्वाइन की थी तो समाज सेवा के भाव से इस रास्ते को चुना था. सेवा भाव से अगर कहीं कोई जरूरतमंद परिवार है या जहां मैं अच्छा काम कर सकती हूं या अगर मुझे मौका मिलता है तो मेरे दिमाग में ये था लोगों के बीच में रहकर उनके सवालों के जवाब दे सकूं या उनके लिए लड़ सकूं तो मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी. 


जामनगर के लोगों के लिए क्या है प्लान?
जामनगर के लोगों के लिए क्या प्लान है सवाल का जवाब देते हुए रिवाबा ने कहा, जामनगर एक महानगर के तौर पर भी डेवलप हो रहा है. ऐसे इलाकों में विकास को कैसे बढ़ाया जाए इसपर हमारा फोकास रहेगा. बड़े चेहरे का लोगों से नहीं मिलने पर उन्होंने जवाब दिया की, मैं गांव के लोगों पर भी फोकस रखती हूं. मैं ऐसी नहीं हूं की बस आऊं और फिर चली जाऊं. लोगों के बीच ऐसी सोच न बने की कोई अगर सेलिब्रिटी है तो ये हमारे सवालों को कैसे समझेंगे. इनसे बचने के लिए ही मैंने ये यात्रा शुरू की है. 


क्या रिवाबा को पति की लोकप्रियता का मिलेगा फायदा?
इस सवाल का जवाब देते हुए रिवाबा ने कहा, मैं बहुत लकी हूं की मेरी शादी उनसे (रविंद्र जडेजा) हुई है. मुझे पति ने और पूरे परिवार ने सपोर्ट किया है. बेशक मुझे अपने पति और परिवार का सपोर्ट मिला है. उनकी वजह से से ही मुझे ये मुकाम मिला है. 


आप पर साधा निशाना
रिवाबा ने आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा है. रिवाबा ने कहा, गुजरात ने आज तक किसी थर्ड पार्टी को स्वीकार नहीं किया है. अगर आप उन्हें करीब से देखें तो वो बस सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे हैं. वो बस दिखावा कर रही है. ग्राउंड लेवल पर उनका वर्क जीरो है. गुजरात की जनता उसे स्वीकार नहीं करेगी. वो गुजरात में अभी बस इंटर कर रही है. गुजरात की जनता ने दिल से सिर्फ बीजेपी को स्वीकार किया है. टिकट मिलने पर रिवाबा ने पीएम मोदी, अमित शाह और गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल का भी शुक्रिया अदा किया. 


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात में बीजेपी की पहली सूची में कितने ओबीसी और पटेलों को मिली जगह, और किसका कटा टिकट, जानें