Gujarat Election 2022: 'ये है इनकी राष्ट्रभक्ति, कांग्रेस राष्ट्रगान का भी नहीं करती सम्मान', गुजरात में सीएम योगी ने कसा तंज
Gujarat Election: गुजरात में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. सीएम योगी ने कांग्रेस पर राष्ट्रभक्ति को लेकर तंज कसा है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में सीएम योगी मोरबी, भरूच और सूरत में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगी ने आज मोरबी के वांकानेर में एक जनसभा को संबोधित किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, 'कल मैं एक बड़ी मजेदार चीज देख रहा था. कल कांग्रेस के एक मंच पर राष्ट्रगान हो रहा था. राष्ट्रगान के दौरान फिल्मी गीत बजने लगा. यह इनकी राष्ट्रभक्ति है. यह राष्ट्रगान का भी सम्मान नहीं कर सकते.'
मोरबी पुल हादसे को लेकर क्या बोले सीएम योगी
मोरबी में सीएम योगी ने कहा, 'मोरबी में बिगत दिनों हुई दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है उन सब के प्रति मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं. पूरा देश इस घटना में मोरबी की जनता के साथ खड़ा हुआ. पीएम मोदी ने मार्गदर्शन दिया. कांतिलाल अमृतिया जैसे कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक-एक व्यक्ति की जान को बचाने के लिए वहां पर कार्य किया था.'
गुजरात में सीएम योगी का कार्यक्रम
गुजरात चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री को चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. गुजरात में सीएम योगी आदित्यनाथ तीन विधानसभाओं में रैली करेंगे. शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की गुजरात के मोरबी, भरूच और सूरत में रैली होगी. आज सीएम योगी ने मोरबी के वाकानेर से बीजेपी उम्मीदवार जितेंद्र भाई सोमानी के लिए वोट मांगा है. इसके बाद सीएम योगी भरूच के झागड़िया सीट पर रितेश भाई वसावा और सूरत के चौरासी विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी संदीप भाई देसाई के पक्ष में रैली करेंगे और पार्टी के लिए वोट मांगेंगे.
ये भी पढ़ें: